KRK का सलमान खान पर गंभीर आरोप, बोले- मुझे मारने की कोशिश की
क्या है खबर?
खुद को फिल्म आलोचक कहने वाले कमाल राशिद खान उर्फ KRK अकसर सुर्खियों में रहते हैं। उनके चर्चा में रहने की वजह उनके विवादित पोस्ट होते हैं।
KRK बॉलीवुड कलाकारों पर अपना गुस्सा निकालते रहते हैं और वह अकसर सलमान खान से लेकर करण जौहर तक के बारे में कुछ न कुछ बोलते रहते हैं।
हालांकि, आज KRK ने कुछ ऐसा किया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। दरअसल, KRK ने सलमान के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं।
आरोप
KRK ने सलमान पर लगाए गंभीर आरोप
KRK ने अपने एक्स (X) पर एक पोस्ट में सुपरस्टार सलमान के खिलाफ चौंकाने वाले आरोप लगाए और दुनिया को उनका असली आपराधिक चेहरा दिखाने की धमकी भी दी है।
उन्होंने सलमान पर उन्हें मारने और यहां तक कि अपने बच्चों के भविष्य को बर्बाद करने की कोशिश करने का आरोप भी लगाया है।
लंबे नोट में KRK ने लिखा, 'तुमने मुझे मारने और मेरे बच्चों का भविष्य बर्बाद करने की कोशिश की। इसलिए अब यह व्यक्तिगत हो गया है।'
पोस्ट
सलमान का मुखौटा हटाएंगे KRK?
KRK ने इस नोट में अपना गुस्सा निकालते हुए सलमान से बदला लेने की बात भी कही।
उन्होंने आगे लिखा, 'तुमने बिग बॉस के प्रतियोगी जुबैर खान को यह डायलॉग बोला था कि अगर मैंने तुझे कुत्ता ना बना दिया तो मेरा नाम सलमान नहीं। आज मैं तुम्हारा डायलॉग दोहराता हूं- सलमान अगर मैंने तुम्हें सूअर ना बना दिया तो मेरा नाम कमाल खान नहीं। अब मैं तुम्हारे चेहरे से मुखौटा हटाऊंगा और दुनिया को तुम्हारा असली आपराधिक चेहरा दिखाऊंगा।'
धमकी
KRK ने दी सलमान को धमकी
इतना ही नहीं, KRK ने सलमान को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी है।
वह लिखते हैं, 'अब मैं तुम्हें गुमनामी के उन अंधेरों में ले जाऊंगा, जहां तुम दिन-रात शराब पिओगे, खुद को गालियां दोगे, रोओगे, तड़पोगे और खुद से पूछोगे कि तुमने मुझसे पंगा क्यों लिया। और फिर एक दिन हताश और निराश होकर खुदको खत्म कर लोगे। तुम्हारी किस्मत मैं यहीं लिखा है शेरा की गर्लफ्रेंड।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें पोस्ट:
Hello, Bina Gardan Wale, Genda Jaise Dikhne Wale, Gadhe Ki Tarah Chalne Wale, acting main 0, Nalle @BeingSalmanKhan! You tried to kill me and destroy future of my children. So it’s personal now. You said this dialogue to #BiggBoss contestant #ZubairKhan:- Agar Maine Tujhe Kutta… pic.twitter.com/1ijjRMkvUh
— KRK (@kamaalrkhan) March 24, 2024
विवाद
पहले भी सलमान से भिड़ चुके हैं KRK
सलमान के खिलाफ KRK द्वारा अचानक किए गए पोस्ट ने लोगों को चौंका दिया है और सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर वह किस वजह से ऐसा कह रहे हैं।
बता दें, यह पहली बार नहीं है जब KRK ने सलमान पर निशाना साधा है। 2023 में जब KRK को उनके विवादास्पद पोस्ट के लिए मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था तो अपनी रिहाई के बाद उन्होंने अपनी गिरफ्तारी के लिए अभिनेता को दोषी ठहराया था।
जानकारी
सलमान ने KRK पर किया था मानहानि का मुकदमा
सलमान KRK पर मानहानि का मुकदमा भी कर चुके हैं। दरअसल, KRK ने सलमान को डकैत कहा था और दावा किया था कि उनका ब्रांड बीइंग ह्यूमन धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल था। ऐसे में सलमान ने उनके खिलाफ कार्रवाई की थी।