अनन्या पांडे की फिल्म 'खो गए हम कहां' का हिस्सा बनीं कल्कि कोचलिन, निभाएंगी अहम भूमिका
क्या है खबर?
अनन्या पांडे की फिल्म 'खो गए हम कहा' पिछले कुछ वक्त से लगातार चर्चा में है।
इसमें अनन्या के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव भी अहम भूमिकाओं में हैं। इन तीनों कलाकारों की तिकड़ी देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित हैं।
अब कल्कि कोचलिन 'खो गए हम कहां' का हिस्सा बन गई हैं। इस खबर की पुष्टि खुद अभिनेत्री की है।
कल्कि ने खुलासा किया वह फिल्म में सिद्धांत के साथ एक रोमांटिक रिश्ते में नजर आने वाली हैं।
फिल्म
इस साल रिलीज होगी फिल्म 'खो गए हम कहां'
बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कल्कि ने कहा, "हां, मैं फिल्म का हिस्सा हूं। इसमें मैं सिद्धांत के साथ अहम भूमिका में नजर आऊंगी।"
'खो गए हम कहां' अर्जुन वरन सिंह के निर्देशन में बनी पहली फिल्म है, जबकि फरहान अख्तर के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण किया जाएगा।
इसकी कहानी जोया अख्तर, अर्जुन वरैन सिंह और रीमा कागती ने लिखी है।
फिल्म के इस साल सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद है।