
कल्कि कोचलिन के पास नहीं कोई काम, बताया क्यों आई ये नौबत
क्या है खबर?
अभिनेत्री कल्कि कोचलिन लंबे समय से बॉलीवुड में सक्रिय हैं और कई फिल्मों में वह अपनी शानदार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं।
'देव डी' में आधुनिक चंद्रमुखी का किरदार निभाने वाली कल्कि ने हाल ही में बताया कि उनके पास काम नहीं है।
उन्हें वैसा काम नहीं मिल रहा है, जैसा वह चाहती हैं।
कल्कि एक ही तरह के किरदार निभाकर तंग आ चुकी हैं।
आइए जानें क्या कुछ बोलीं कल्कि।
दिल की बात
कल्कि को नहीं मिल रहीं मनमाफिक भूमिकाएं
हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कल्कि ने एक जैसे किरदार निभाने पर बात की।
उन्होंने कहा, "मैं नहीं जानती कि इसका जवाब कैसे दूं, क्योंकि मेरे पास अभी कोई काम नहीं है। मैं कुछ भी नहीं कर रही हूूं, क्योंकि मैं महत्वपूर्ण और दमदार भूमिकाओं का इंतजार करना चाहती हूं, जो मुझे मिल नहीं रही हैं। किरदार वो मिल रहे हैं, जिन्हें निभाकर मैं पक चुकी हूं और अब इनसे दूर रहना चाहती हूं।"
खुलासा
कल्कि कहीं और कर रहीं अपना टाइमपास
कल्कि आगे कहती हैं, "जो काम मैंने किया है, वही करने का दबाव बना हुआ है। खासकर... टूटा हुआ परिवार की कोई महिला, टूटी हुई पत्नी या टूटे हुए प्रेम संबंधों वाली लड़की। ऐसे बहुत से प्रस्ताव आए हैं और कई कैमियो रोल भी हैं। इनमें से कोई भी भूमिका फिलहाल मेरे लिए रोमांचक नहीं है, इसलिए मैं शांत बैठी हूं और धैर्य रख रही हूं। इन दिनों मैं अपना समय बिताने के लिए दूसरे तरीके खोज रही हूं।"
आगामी सीरीज
इस सीरीज में नजर आएंगी कल्कि
कल्कि जल्द ही वेब सीरीज 'भय: द गौरव तिवारी मिस्ट्री' में नजर आएंगी। इसमें करण टैकर भी मुख्य भूमिका में होंगे।
शो 'भय' भारतीय पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर गौरव तिवारी के जीवन पर आधारित होगा। गौरव तिवारी वास्तविक जीवन में एक पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर थे, जिन्होंने अदृश्य रहस्यों को उजागर करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।
दिल्ली के द्वारका स्थित उनके घर पर 7 जुलाई, 2016 को उनका शव मिला था। बताया गया था कि उनकी मौत दम घुटने हुई थी।