कल्कि कोचलिन ने बताया, गोरे रंग के कारण उनसे ड्रग्स मांगते थे लोग
कल्कि कोचलिन अपने अभिनय और दमदार व्यक्तित्व से बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बना चुकी हैं। कल्कि अपनी शर्तों पर खुलकर जिंदगी जीने वाले लोगों में से एक हैं। वह जल्द ही अमेजन प्राइम के शो 'मेड इन हेवन 2' में नजर आने वाली हैं। 'मार्गरिटा विद अ स्ट्रॉ', 'ये जवानी है दीवानी' जैसी फिल्मों से लोकप्रिय हुईं कल्कि कई बार अपने साथ होने वाले भेदभाव पर बाद कर चुकी हैं। उन्होंने फिर से कुछ चौंकाने वाली बातें बताई हैं।
गोरे होने के कारण लोग मांगते थे ड्रग्स
एक बातचीत में कल्कि ने बताया कि बचपन में उनके गोरे रंंग के कारण उनके दोस्त समझते थे कि उनके पास ड्रग्स होंगे। अपनी किशोर उम्र का अनुभव बताते हुए उन्होंने कहा, "अपने ग्रुप में सिर्फ मैं ही गोरी लड़की थी और इसे खराब चरित्र से जोड़कर देखा जाता था। वे बेवॉच देखते हैं और उन्हें लगता है कि सब लोग ऐसे ही होते हैं। जैसे ही मैं उन्हें तमिल में जवाब देती थी, उनका व्यवहार बदल जाता था।"
प्रोड्यूसर ने की फायदा उठाने की कोशिश
करियर के शुरुआत में कल्कि को कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था। कल्कि ने बताया, "मैंने एक फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था। मुझे वह बेहद पसंद आई थी। उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे प्रोड्यूसर से मिलना होगा।" जब वह प्रोड्यूसर से मिलीं तो उसने उनसे कहा, "यह तुम्हारे लिए बड़ा मौका होगा। मैं तुम्हें थोड़ा और जानना चाहता हूं। क्या हम डिनर पर जा सकते हैं?" इस पर कल्कि उसे खरी-खोटी सुनाकर वहां से वापस आ गई थीं।
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुकी हैं कल्कि
कल्की का जन्म 10, जनवरी 1984 को पुडुचेरी में हुआ था। उनके माता-पिता फ्रांसिसी मूल के हैं। यही वजह है कि उनके रंग-रूप को देखकर अक्सर लोग उन्हें विदेशी समझ लेते थे। कल्कि ने 2009 में आई फिल्म 'देव डी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। 2015 में 'मार्गरिटा विद अ स्ट्रॉ' के लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था। वह 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा', 'माई फ्रेंड पिंटो', 'गली बॉय' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
28 जुलाई को आएगी 'मेड इन हेवेन 2'
'मेड इन हेवन' 2019 में आई थी। यह अमेजन प्राइम वीडियो के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शो में से एक हैं। इसमें अर्जुन माथुर, शोभिता धुलिपाला, कल्कि कोचलिन, जिम सर्भ, शशांक अरोड़ा और शिवानी रघुवंशी नजर आए थे। अब शो का दूसरा सीजन जल्द आने जा रहा है। 'मेड इन हेवन 2' 28 जुलाई को स्ट्रीम होगा। 'मेड इन हेवन 2' का निर्माण नित्या मेहरा, जोया अख्तर, प्रशांत नायर और अलंकृता श्रीवास्तव द्वारा किया जा रहा है।