कल्कि कोचलिन ने डिलीट किया अपना एक्स अकाउंट, इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध ने किया मजबूर
बॉलीवुड अभिनेत्री कल्कि कोचलिन ने इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध के बीच नफरत और दुष्प्रचार से दूर रहने के लिए मंगलवार (5 दिसंबर) को अपना आधिकारिक एक्स अकाउंट डिलीट कर दिया। इसकी जानकारी खुद अभिनेत्री ने अपने प्रशंसकों को दी है। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक्स हैंडल को डिलीट करने से ठीक पहले एक स्क्रीनशॉट साझा किया है। इसके साथ उन्होंने लंबा-चौड़ा नोट लिखा है। कल्कि ने एक्स हैंडल को डिलीट करने के पीछे की वजह भी बताई है।
अभिनेत्री ने बताया ये कारण
कल्कि ने लिखा, "ये तो आज करना ही था। नफरत, दुष्प्रचार, खतरनाक स्क्रॉलिंग और बेबसी, लेकिन जो चीज वास्तव में मेरे लिए सीमा पार कर गई और जिसने मुझे ऐसा करने के लिए मजबूर किया, वो हजारों की संख्या में मारे गए फिलिस्तीनी बच्चों को नकारना या इसे उचित ठहराना था। इसके अलावा इजरायली महिलाओं के साथ रेप व अत्याचार कर इसका महिमामंडन करना या इससे इनकार करना भी। मैं बहुत कुछ देख-सुन चुकी थी।"