Page Loader
फिल्म 'कल्कि 2898 AD' से अमिताभ बच्चन का पहला लुक जारी, दिखा धांसू अवतार
'कल्कि 2898 AD' से अमिताभ बच्चन का फर्स्ट लुक जारी (तस्वीर: एक्स/@VyjayanthiFilms)

फिल्म 'कल्कि 2898 AD' से अमिताभ बच्चन का पहला लुक जारी, दिखा धांसू अवतार

Oct 11, 2023
04:44 pm

क्या है खबर?

प्रभास इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'कल्कि 2898 AD' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म भारतीय सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। फिल्म के कलाकारों में दीपिका पादुकोण, कमल हासन, अमिताभ बच्चन और कई अन्य नाम भी शामिल हैं। 11 अक्टूबर को अमिताभ के जन्मदिन पर 'कल्कि 2898 AD' से अभिनेता का पहला लुक सामने आ चुका है, जिसमें वह धांसू अवतार में दिखाई दे रहे हैं। निर्माताओं ने बिग बी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।

अमिताभ

2 भागों में बनेगी फिल्म 

वैजयंती मूवीज ने 'कल्कि 2898 AD' से अमिताभ का फर्स्ट लुक जारी किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'आपकी यात्रा का हिस्सा बनना और आपकी महानता का गवाह बनना सम्मान की बात है। जन्मदिन की शुभकामनाए।' 'कल्कि 2898 AD' एक पौराणिक साइंस फिक्शन फिल्म है, जिसे 600 करोड़ रुपये की लागत में बनाया जा रहा है और यह भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म होगी। इस फिल्म को 2 भागों में लाने की तैयारी की जा रही है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर