Page Loader
प्रभास की 'कल्कि 2898 AD' के दूसरे भाग पर काम शुरू, अगले साल शुरू होगी शूटिंग
प्रभास की 'कल्कि 2898 AD' के सीक्वल पर काम शुरू (तस्वीर: एक्स/@Kalki2898AD)

प्रभास की 'कल्कि 2898 AD' के दूसरे भाग पर काम शुरू, अगले साल शुरू होगी शूटिंग

Aug 30, 2024
10:06 am

क्या है खबर?

प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज सितारों की बेहतरीन अदाकारी से सजी फिल्म 'कल्कि 2898 AD' को इसी साल 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। 600 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 294.25 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था, वहीं दुनियाभर में यह फिल्म 1,100 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही। अब 'कल्कि 2898 AD' के सीक्वल पर काम शुरू हो गया है।

सीक्वल

फिल्म की कहानी पर काम शुरू 

'कल्कि 2898 AD' के निर्माता स्वप्ना दत्त और प्रियंका दत्त ने खुलासा किया कि फिल्म की दूसरी किस्त की शूटिंग अगले साल यानी 2025 में शुरू हो जाएगी। फिल्म की कहानी लिखी जा रही है। न्यूज 18 के साथ खास बातचीत में फिल्म के निर्माताओं ने कहा, "फिल्म के सीक्वल की शूटिंग अगले साल जनवरी या फरवरी में शुरू होगी। इस बार घबराहट से कहीं ज्यादा उत्साह है। एक बार जब शूटिंग शुरू हो जाएगी तो हम अधिक जानकारी देंगे।"

कल्कि 2898 AD

'कल्कि 2898 AD' के बारे में जानिए

'कल्कि 2898 AD' एक पौराणिक साइंस फिक्शन फिल्म है, जिसे 600 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है। फिल्म में प्रभास का किरदार भगवान विष्णु के 10वें अवतार कल्कि से प्रेरित है। इसके निर्देशन की कमान नाग अश्विन ने संभाली है। फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है। 'कल्कि 2898 AD' की सीक्वल की कहानी भी अश्विन लिख रहे हैं। इस फिल्म में कमल हासन, दुलकर सलमान और दिशा पाटनी जैसे कलाकार भी हैं।