
प्रभास की 'कल्कि 2898 AD' अपनी OTT रिलीज को तैयार, जानिए कब और कहां देख सकेंगे
क्या है खबर?
प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज सितारों की अदाकारी से सजी फिल्म 'कल्कि 2898 AD' को सिनेमाघरों में रिलीज का छठा सप्ताह चल रहा है और यह दर्शकों के बीच मजबूत से टिकी हुई है।
जहां घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 635.95 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है, वहीं दुनियाभर में यह फिल्म 1,100 करोड़ रुपये की कमाई का आकंड़ा पार कर चुकी है।
अब 'कल्कि 2898 AD' अपनी OTT रिलीज को तैयार है।
कल्कि
अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकेंगे यह फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद 'कल्कि 2898 AD' OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी।
फिल्म का प्रीमियर 23 अगस्त से होगा। जल्द इस खबर की आधिकारिक घोषणा की जाएगी।
नाग अश्विन के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी महाभारत से 6,000 साल के बाद के उस समय को दर्शाती है, जब अधर्म अपने चरम पर होगा और कल्कि का जन्म होगा, जो राक्षसों का अंत करके एक नए युग का आरंभ करेगा।
ट्विटर पोस्ट
महज 100 रुपये में मिल रहा फिल्म का टिकट
Thank you is a small word… This week is our token of appreciation ❤️
— Kalki 2898 AD (@Kalki2898AD) August 1, 2024
Enjoy the Epic Maha Blockbuster #Kalki2898AD for just Rs. 100/- at cinemas across India, available for one week from August 2nd!@SrBachchan @ikamalhaasan #Prabhas @deepikapadukone @nagashwin7 @DishPatani… pic.twitter.com/psjlQqHFKx