
प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' को 9वें दिन लगा झटका, 'किल' ने नहीं किया कमाल
क्या है खबर?
प्रभास अभिनीत फिल्म 'कल्कि 2898 AD' इन दिनों सिनेमाघरों में लगी हुई है। रिलीज होने के बाद से ही यह लगातार चर्चा में है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छाप रही है। हालांकि, दूसरे शुक्रवार को फिल्म की कमाई में काफी गिरावट दर्ज की गई।
कहा जा रहा है कि अब बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का जलवा फीका पड़ने लगा है।
आइए जानें फिल्म अब तक कितने करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है।
कारोबार
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ पार कर गई फिल्म
दूसरे हफ्ते में 'कल्कि' की कमाई में गिरावट देखी जा रही है। सबसे ज्यादा गिरावट 9वें दिन की कमाई में आई है। सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने भारत में 9वें दिन महज 16.4 करोड़ रुपये कमाए।
सभी भाषाओं से हुई कमाई के आंकड़ों में 8वें दिन की तुलना में 22.99% की गिरावट आई।
अब 'कल्कि' का 9 दिनों का कुल कारोबार 431.55 करोड़ रुपये हो गया है, वहीं दुनियाभर में फिल्म 600 करोड़ रुपये का आंकडा पार कर चुकी है।
फिल्म
जानिए फिल्म के बारे में
नाग अश्विन के निर्देशन में बनी ये फिल्म भगवान विष्णु के आधुनिक अवतार की है, जिनके बारे में कहा गया है कि दुनिया को बुराइयों से बचाने के लिए उन्होंने यह अवतार लिया है।
फिल्म में प्रभास और दीपिका पादुकोण से कहीं ज्यादा अमिताभ बच्चन की तारीफ हो रही है।
कमल हासन, दिशा पाटनी और दुलकर सलमान भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। 600 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म 8,500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है।
कलेक्शन
'कल्कि' के तूफान में फुस्स हो गई 'किल'
किल' 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। हालांकि, इसकी शुरुआत काफी ठंडी रही है और ये रिलीज के पहले ही दिन दर्शकों के लिए तरसती हुई नजर आई।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'किल' रिलीज के पहले दिन 1.25 करोड़ रुपये की कमाई कर पाई है. हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं ऑफिशियल डाटा आने के बाद इनमें थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है। हालांकि, निर्माताओं काे उम्मीद है कि 'किल' की कमाई में वीकेंड में तेजी आ सकती है।
फिल्म
हॉलीवुड में भी बनेगा 'किल' का रीमेक
निखिल नागेश भट्ट ने फिल्म 'किल' का निर्देशन किया है और निर्माता करण जौहर हैं। लक्ष्य लालवानी ने इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की है। राघव जुयाल भी इस फिल्म में अहम भूमिका में हैं।
इस फिल्म का प्रीमियर पिछले साल टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ था, जहां इसने खूब वाहवाही लूटी।
यही नहीं ब्लॉकबस्टर फिल्म सीरीज 'जॉन विक' के निर्देशक पहले ही इस फिल्म के हॉलीवुड रीमेक का ऐलान कर चुके हैं।