Page Loader
बॉक्स ऑफिस: 'कल्कि 2898 AD' घटती कमाई में भी कर रही कमाल, जानिए 'किल' का कारोबार
बॉक्स ऑफिस पर 'कल्कि 2898 AD' ने किया इतना कारोबार

बॉक्स ऑफिस: 'कल्कि 2898 AD' घटती कमाई में भी कर रही कमाल, जानिए 'किल' का कारोबार

Jul 11, 2024
12:59 pm

क्या है खबर?

फिल्म 'कल्कि 2898 AD' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब तूफान मचाया है। इसकी दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है। तभी तो फिल्म को रिलीज हुए 15 दिन बीत चुके हैं और 14वें दिन भी इस फिल्म ने इतनी कमाई की है जो इस साल कई बड़ी फिल्में पहले दिन भी नहीं कमा पाईं। भले ही दूसरे हफ्ते इसकी कमाई की रफ्तार सुस्त हो, लेकिन फिर भी यह शानदार कलेक्शन कर रही है। आइए 14वें दिन का कारोबार जानें।

कारोबार

500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी फिल्म

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे बुधवार यानी रिलीज के 14वें दिन फिल्म की कमाई 7.5 करोड़ रुपये के करीब रही और इसने सबसे ज्यादा हिंदी में कमाई की है, जो करीब 4.75 करोड़ रुपये के आसपास रही है। बता दें कि 13वें दिन इस फिल्म ने 8.8 करोड़ रुपये अपने खाते से जोड़े थे। कुल मिलाकर 14 दिनों में फिल्म ने 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करते हुए देशभर में 536.75 करोड़ की कमाई कर ली है।

कहानी

कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी

नाग अश्विन के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी महाभारत से 6,000 साल के बाद के उस समय को दर्शाती है, जब अधर्म अपने चरम पर होगा और कल्कि का जन्म होगा, जो राक्षसों का अंत करके एक नए युग का आरंभ करेगा। फिल्म में प्रभास और दीपिका पादुकोण से कहीं ज्यादा अमिताभ बच्चन के अभिनय की तारीफ हुई है। 600 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म 8,500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है।

कमाई

10 करोड़ रुपये से महज इतनी कदम दूर 'किल'

5 जुलाई को फिल्म 'किल' रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों और समीक्षकों से सकरात्मक प्रतिक्रिया मिली। यही वजह है कि 'कल्कि' की आंधी में भी यह सिनेमाघरों में डटी हुई है और टिकट खिड़की पर ठीक-ठाक कमाई कर रही है। 1 करोड़ 25 लाख रुपये से इसने अपना खाता खोला था और रिलीज के छठे दिन इसने 1 करोड़ 2 लाख रुपये बटोरे। इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई 9.95 करोड़ रुपये हो गई है।

फिल्म

'किल' में विलेन बनकर छाए राघव

धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी किल से लक्ष्य लालवानी ने बॉलीवुड में कदम रखा है, जबकि राघव जुयाल ABCD जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बना चुके हैं। हालांकि इस फिल्म में वह विलेन के किरदार में ध्यान खींच रहे हैं। फिल्म में लक्ष्य से कहीं ज्यादा राघव की तारीफ हो रही है। उनकी खलनायकी पर्दे पर छा गई है। इस फिल्म का प्रीमियर पिछले साल टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ था, जहां इसने खूब वाहवाही लूटी।