Page Loader
बॉक्स ऑफिस: 'कल्कि 2898 AD' की बंपर कमाई जारी, पार किया 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा
'कल्कि 2898 AD' बनी 500 करोड़ी (तस्वीर: एक्स/@Kalki2898AD)

बॉक्स ऑफिस: 'कल्कि 2898 AD' की बंपर कमाई जारी, पार किया 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा

Jul 08, 2024
09:54 am

क्या है खबर?

इन दिनों सिनेमाघरों में प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज सितारों की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' का ही नाम गूंज रहा है। 27 जून को रिलीज हुई यह फिल्म शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। अब 'कल्कि 2898 AD' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। आइए जानते हैं फिल्म ने 11वें दिन कितने करोड़ रुपये कमाए।

बॉक्स ऑफिस

'कल्कि 2898 AD' की कमाई में आया उछाल

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'कल्कि 2898 AD' ने अपनी रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे रविवार 41.3 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 507 करोड़ रुपये हो गया है। दुनियाभर में यह फिल्म 600 करोड़ रुपये की कमाई का आंकडा पार कर चुकी है। नाग अश्विन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कमल हासन, दिशा पाटनी और दुलकर सलमान ने भी अहम भूमिका निभाई है।

कल्कि

इन भाषाओं में रिलीज हुई है फिल्म 

'कल्कि 2898 AD' की कहानी भगवान विष्णु के आधुनिक अवतार कल्कि की है, जिनका किरदार प्रभास ने निभाया है। फिल्म में प्रभास और दीपिका से कहीं ज्यादा अमिताभ की तारीफ हो रही है। अमिताभ फिल्म में अश्वत्थामा के किरदार में नजर आए हैं। एसएस राजामौली, राम गोपाल वर्मा, मृणाल ठाकुर और विजय देवरकोंडा ने कैमियो किया है। 600 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज हुई है।