LOADING...
झलक दिखला जा 10: गुंजन सिन्हा बनी विजेता, ट्रॉफी के साथ मिले 20 लाख रुपये
गुंजन सिन्हा बनीं 'झलक दिखला जा 10' की विजेता (फोटो: ट्विटर/@ColorsTV)

झलक दिखला जा 10: गुंजन सिन्हा बनी विजेता, ट्रॉफी के साथ मिले 20 लाख रुपये

Nov 28, 2022
11:00 am

क्या है खबर?

डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 10' का फिनाले रविवार को हुआ और इसमें विजेता का ऐलान कर दिया गया। आठ साल की गुंजन सिन्हा ने इस शो का खिताब अपने नाम कर लिया है। ट्रॉफी के साथ-साथ उन्हें इनाम के तौर पर 20 लाख रुपये मिले। गुंजन के साथ उनके साथी तेजस वर्मा और अन्य डांसरों के सिर पर जीत का सेहरा सजा। सोशल मीडिया पर गुंजन को ढेर सारी बधाइयां मिल रही हैं।

टॉप-5

टॉप-5 में इन प्रतिभागियों ने बनाई जगह

कलर्स टीवी ने ट्विटर पर विजेता के नाम की घोषणा की है। कलर्स ने गुंजन की तस्वीर शेयर करते हुए अपने पोस्ट में लिखा, 'और 'झलक दिखला जा 10' की विजेता गुंजन हैं। आइए अपनी प्रतिक्रियाओं से उन्हें बधाई दें।' टॉप-5 में रुबीना दिलैक, फैसल शेख, निशांत भट, गुंजन और श्रीति झा ने जगह बनाई। वहीं, गुंजन के साथ-साथ फैसल और रुबीना ने टॉप-3 में अपनी जगह पक्की कर ली थी।

ट्विटर पोस्ट

कलर्स ने ट्विटर पर की विजेता की घोषणा

Advertisement

बयान

अपनी जीत पर क्या बोलीं गुंजन?

इस शो का खिताब जीतकर गुंजन काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, "मैं शो से बहुत कुछ लेकर जा रही हूं। कई पल और यादें मेरे साथ रहेंगी। मेरे साथी तेजस वर्मा और कोरियोग्राफर सागर बोरा मुझे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करते रहे। मैंने जजों से बहुत कुछ सीखा है और जब डांस की बात आती है, तो माधुरी मैम हमेशा मेरी आदर्श रही हैं। जजों ने मुझे हमेशा बेहतर डांस करने के लिए गाइड किया।"

Advertisement

परिचय

जानिए कौन हैं गुंजन सिन्हा

गुंजन का जन्म 2014 में गुवाहाटी के असम में हुआ था। इस शो से पहले उन्होंने 'डांस दीवाने 3' में भी भाग लिया था। हालांकि, वह इस शो का खिताब नहीं जीत पाई थीं। उन्हें शो का रनर-अप बनकर संतोष करना पड़ा था। इसके अलावा उन्हें रणवीर सिंह के शो 'द बिग पिक्चर में' देखा गया था। वह नेहा भसीन और रश्मि देसाई के साथ 'परवाह' नामक म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकी हैं।

फिनाले

शो के फिनाले में लगा कई सितारों का जमावड़ा

शो के फिनाले में बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की। अभिनेता वरुण धवन अपनी हॉरर फिल्म 'भेड़िया' का प्रमोशन करने के लिए शो में पहुंचे थे। उनके साथ कृति सैनन भी खूब मस्ती करती हुई नजर आईं। इस शो को फिल्ममेकर करण जौहर, माधुरी दीक्षित और नोरा फतेही ने जज किया है। मनीष पॉल ने इसमें होस्ट की भूमिका निभाई। इसका प्रसारण 3 सितंबर को कलर्स टीवी पर शुरू हुआ था।

Advertisement