काजोल ने वेतन समानता पर कसा तंज, बोलीं- पहले 'पठान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म तो लाओ
क्या है खबर?
बॉलीवुड में अभिनेत्रियों को अभिनेताओं के समान वेतन देने की मांग को लेकर अक्सर ही चर्चा होती रहती है।
एक ओर जहां कुछ सितारे मुखर होकर इस मुद्दे पर बात करते हैं तो कुछ सार्वजनिक रूप से बोलना पसंद नहीं करते हैं।
हाल ही में काजोल ने समान वेतन के बारे में बात करते हुए शाहरुख खान की 'पठान' को मिली सफलता का जिक्र किया है।
साथ ही उन्होंने बड़े पैमाने पर महिला प्रधान फिल्में बनाने की बात भी कही।
बयान
क्या कहना है काजोल का?
दरअसल, काजोल दैनिक जागरण के जागरण फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनी थीं, जहां उनसे सवाल पूछा गया कि बॉलीवुड में वेतन समानता कब देखने को मिलेगी।
इस पर अभिनेत्री ने तंज कसते हुए कहा, "यह किसी ज्योतिषी से पूछो।"
इसके बाद अभिनेत्री ने कहा, "वेतन समानता को लेकर ऐसे सवाल तब पूछना चाहिए, जब भारत में बड़े पैमाने पर महिला प्रधान फिल्में बननी शुरू हो जाएं और वे सभी शाहरुख की 'पठान' जैसा कमाल करके दिखाएं।"
बयान
सभी फिल्मों को देना होगा प्यार- काजोल
इसके आगे अभिनेत्री ने कहा, "जब आप भारत के लिए वंडर वुमन जैसी फिल्में बनाना शुरू कर देंगे और वो 'पठान' की तरह बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन करेगी, तब जाकर शायद बॉलीवुड में वेतन समानता होगी।"
अभिनेत्री का कहना है कि जिस दिन दर्शक महिला प्रधान फिल्मों को उतना ही प्यार देंगे, जितना बाकी फिल्मों को देते हैं, तब वो दिन आएगा और बॉलीवुड में अभिनेत्रियों को अभिनेताओं के समान वेतन मिलने का समाधान हो सकेगा।
जानकारी
ऐसा था 'पठान' का प्रदर्शन
शाहरुख की 'पठान' हिंदी सिनेमा में अब तक की सबसे ज्यादा घरेलू कमाई करने वाली फिल्म है। फिल्म ने भारत में 543 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की तो दुनियाभर में इसका कलेक्शन 1,000 करोड़ रुपये से अधिक रहा था।
अभिनेत्रियां
इन अभिनेत्रियों ने भी की वेतन समानता पर बात
हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने बताया था कि उन्हें कभी भी बॉलीवुड में समान वेतन नहीं मिला। 'सिटाडेल' के लिए उन्हें पहली बार अभिनेता के बराबर वेतन मिला था।
दीपिका पादुकोण ने भी एक फिल्म को इसलिए छोड़ दिया था क्योंकि निर्माता अभिनेता की किसी मांग को पूरा करने के लिए उनके वेतन में कटौती कर रहे थे।
जया बच्चन का इस बारे में कहना था कि समान वेतन न देना शीर्ष पर बैठे व्यक्ति की असुरक्षा दिखाता है।
बयान
करण की वजह से हाथ से निकली थी मणिरत्नम की फिल्म
काजोल ने बताया कि उन्हें मणिरत्नम की एक फिल्म मिली थी, लेकिन बात नहीं बन पाई, क्योंकि उन्होंने 'कुछ कुछ होता है' के लिए करण जौहर को अपना समय दे दिया था।
उन्होंने कहा, "जब मुझे मणिरत्नम की फिल्म मिली तो विश्वास ही नहीं हुआ। बहुत से लोगों ने मुझसे कहा कि तुम्हें मणि सर की फिल्म करनी चाहिए थी, लेकिन मुझे लगा कि मैंने जो काम ले लिया है, वो महत्वपूर्ण है, जो मेरे लिए अच्छा भी साबित हुआ।"
आगामी फिल्म
काजोल फिल्म 'दो पत्ती' में आएंगी नजर
काजोल हाल ही में वेब सीरीज 'द ट्रायल' में दिखाई दी हैं, जिसने डिज्नी+ हॉटस्टार पर दस्तक दी है।
इस वेब सीरीज में एक वकील की भूमिका में काजोल शानदार लगी हैं।
इसके अलावा वह नेटफ्लिक्स पर आई 'लस्ट स्टोरीज 2' का भी हिस्सा रही हैं।
अब वह 'दो पत्ती' में नजर आएंगी, जो कृति सैनन के प्रोडक्शन हाउस ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स की पहली फिल्म होगी।
यह फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर ही दस्तक देगी।