
काजोल ने उनके रंग को लेकर सवाल पूछने वालों को दिया मजेदार जवाब
क्या है खबर?
अभिनेत्री काजोल अपने चाहने वालों के साथ जुड़ी रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
वह अक्सर अपनी और अपने परिवार की तस्वीरे साझा करती हैं।
कुछ महीने पहले एक इंटरव्यू में काजोल में बताया था कि ट्रोलिंग सोशल मीडिया का हिस्सा बन गया है। हालांकि, वह इन्हें गंभीरता से नहीं लेती हैं।
अब काजोल ने अपने चेहरे के रंग के बारे में टिप्पणी करने वालों को अनोखे अंदाज में मुंहतोड़ जवाब दिया है।
काजोल
काजोल के कैप्शन ने खींचा ध्यान
काजोल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें एक लड़की ने पूरे चेहरे को काले नकाब से ढका हुआ है। साथ ही उन्होंने धूप से बचने के लिए चश्मा भी लगाया हुआ है।
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'उन सभी के लिए जो मुझसे पूछते हैं कि मैं इतनी गोरी कैसे हो गई #sunblocked #spfunbeatable।'
वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल को पिछली बार फिल्म 'सलाम वेंकी' में विशाल जेठवा के साथ देखा गया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें ट्वीट
This reminds me of Sriti 😂#Kajol #goofywomen pic.twitter.com/K4YPTGYQ7R
— Flora (@Itiflora) February 9, 2023