अभिनेत्री काजोल हैं करोड़ों रुपये की संपत्ति की मालकिन, जानिए उनकी गाड़ियों का कलेक्शन
काजोल पिछले 32 वर्षों से बॉलीवुड में सक्रिय हैं और वह अपने अभिनय के दम पर एक अलग पहचान बनाने में कामयाब रही हैं। उन्होंने महज 16 साल की उम्र में बॉलीवुड में कदम रखा था और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। अपने अब तक के करियर में काजोल कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रही हैं। आज (5 अगस्त) काजोल अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं। आइए इस मौके पर हम आपको उनकी संपत्ति के बारे में बताते हैं।
एक फिल्म के लिए इतने करोड़ रुपये चार्ज करती हैं काजोल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, काजोल लगभग 240 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं। वह एक साल में 20 से 25 करोड़ रुपये के बीच की कमाई करती हैं। काजोल कथित तौर पर प्रति फिल्म 3-4 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। उनके पास मुंबई में एक आलीशान घर है, जहां वह अपने पति-अभिनेता अजय देवगन और बच्चों के साथ रहती हैं। अजय और काजोल के इस घर का नाम 'शिव शक्ति' है, जिसकी कीमत 60 करोड़ रुपये बताई जाती है।
महंगी गाड़ियों की शौकीन हैं काजोल
काजोल विज्ञापनों के लिए करीब 2 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। उनको महंगी और लग्जरी गाड़ियों का भी खूब शौक है। काजोल के पास BMW X7 (1.1 करोड़ रुपये), मर्सिडीज GLS (87 लाख रुपये), वोल्वो XC90 (1.3 करोड़ रुपये), BMW 7-सीरीज (1.3 करोड़ रुपये) और Audi Q7 (80 लाख रुपये) जैसी गाड़ियां हैं। काजोल की आगामी फिल्मों की बात करें तो वह जल्द फिल्म 'महाराग्नि: क्वीन ऑफ क्वींस' में नजर आएंगी। इसमें वह प्रभु देवा के साथ दिखाई देंगी।