जयललिता की बायोपिक में ये मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री निभा सकती है लीड रोल!
इन दिनों बायोपिक फिल्मों का चलन है। कुछ समय पहले इसी कड़ी में एक और बायोपिक की घोषणा हुई थी। मशहूर नेता और तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक का ऐलान किया गया था। इसमें कंगना रनौत लीड रोल में नजर आएंगी। अब ये खबरें आ रही हैं कि काजोल को लेकर जयललिता की बायोपिक बनाई जाएगी। दरअसल, जयललिता की लाइफ पर कई सारी बायोपिक बनाई जा रही हैं।
रेड्डी ने खबर को किया कंफर्म
मेकर्स द्वारा इसके लिए काजोल और अमाला पॉल से बातचीत जारी है। काजोल को जयललिता और अमाला को शशिकला के रोल के लिए अप्रोच किया गया है। इस बायोपिक को केथीरेड्डी जग्दीश्वरा रेड्डी डायरेक्ट करने वाले हैं। रेड्डी ने खुद इस खबर को सिनेमा एक्सप्रेस को कंफर्म किया है कि फिल्म के लिए काजोल और अमाला से बातचीत जारी है। बता दें कि इस फिल्म को तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और हिंदी में बनाया जाने वाला है।
काजोल के साथ काम करने के लिए उत्सुक- रेड्डी
रेड्डी ने बातचीत में कहा, "हमने अमाला और काजोल को स्क्रिप्ट भेज दी हैं और हम उनके रिस्पॉन्स का इंतजार कर रहे हैं।" उन्होंने कहा, "मैं खासकर काजोल के रिस्पॉन्स का इंतजार कर रहा हूं। मैं उनके दिवंगत ससुर के साथ काम कर चुका हूं।" उन्होंने यह भी कहा, "मैं एक बार पर्सनली भी दोनों को स्क्रिप्ट नैरेट कर दूंगा" अब काजोल और अमाला फिल्म के लिए हामी भरती हैं या नहीं, ये देखना दिलचस्प होगा।
अगस्त में शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
वहीं, अगर सबकुछ सही रहा तो आशा जताई जा रही है कि इसकी शूटिंग अगस्त से शुरू कर दी जाएगी। इसका प्री-प्रोड्क्शन काम पूरा कर लिया है। फिल्म की टीम अभी रिसर्च पर काम कर रही है। इसे शशिकला के दृष्टिकोण से बनाया जाएगा।
कौन हैं अमाला पॉल?
काजोल की बात करें तो वह आखिरी बार 'हेलीकॉप्टर ईला' में दिखाई दीं थीं। वहीं, अमाला, तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। अमाला की शक्ल दीपिका पादुकोण से काफी मिलती जुलती हैं। फिल्म 'नीलाथमारा' से अमाला ने एक्टिंग में अपना डेब्यू किया। अमाला ने डायरेक्टर एएल विजय से साल 2014 में शादी की थी। अमाला की शादी में साउथ इंडस्ट्री के कई लोग पहुंचे थे. लेकिन अमाला और विजय 2016 में अलग हो गए।
अमाला का इंस्टाग्राम पोस्ट
कौन थीं जयललिता?
गौरतलब है कि जयललिता का निधन साल 2016 में हुआ था। साल 1982 में उन्होंने राजनीति में कदम रखा था। वे साल 1991 से लेकर साल 2016 तक तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं। जयललिता पांच बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं थीं। वे अपने दौर की बेहतरीन अदाकारा भी रह चुकी हैं। उन्होंने 1961 से लेकर 1980 तक तमिल, तेलुगू और कन्नड़ की लगभग 140 फिल्मों में काम किया था।
जयललिता की बेहद करीबी थीं शशिकला
शशिकला से जयललिता की मुलाकात 1980 में हुई थी। तब वो पार्टी की प्रचार सचिव थीं। शशिकला, जयललिता की सबसे करीबी थीं और जयललिता उन पर बेहद विश्वास करती थीं। करीब तीन दशकों तक दोनों के बीच गहरी दोस्ती रही। 2011 में शशिकला पर जयललिता को धीमा जहर देकर मारने की कोशिश करने का गंभीर आरोप लगा। इसके बाद जयललिता ने उन्हें पार्टी से बाहर निकाल दिया था। हालांकि, शशिकला के माफी मांगने पर जयललिता ने उन्हें माफ कर दिया।
जयललिता पर बन रहे कई सारे प्रोजेक्ट
बता दें कि जयलिलता पर कई सारी फिल्में बन रही हैं। कंगना जिस प्रोजेक्ट में लीड अभिनेत्री के तौर पर दिखेंगी उसका नाम 'थलाइवी' होगा जिसे विजय डायरेक्ट कर रहे हैं। इसके अलावा 'आयरन लेडी' के नाम से एक और प्रोजेक्ट बन रहा है जिसमें नित्या मेनन लीड रोल में दिखेंगी। जयललिता पर एक वेब सीरीज भी बन रही है जिसे फिल्ममेकर गौतम वासुदेव डायरेक्ट कर रहे हैं। इसमें राम्या कृष्णन लीड रोल में दिखेंगी।