
आमिर खान की 'फना' ने पूरे किए 17 साल, काजोल ने साझा किया वीडियो
क्या है खबर?
साल 2001 में सिनेमाघरों में आई फिल्म 'फना' को दर्शकों और समीक्षकों द्वारा भरपूर प्यार मिला था। इसमें आमिर खान और काजोल मुख्य भूमिकाओं में थे।
अब 26 मई (शुक्रवार) को 'फना' ने अपनी रिलीज के 17 साल पूरे कर लिए हैं।
इस खास मौके पर काजोल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है।
इसके साथ अभिनेत्री ने एक लंबा-चौड़ा नोट साझा कर 'फना' के 17 साल पूरे होने पर खुशी जाहिर की है।
काजोल
काजोल ने कही ये बात
काजोल ने लिखा, 'इतने सारे कमबैक में से एक, लेकिन जूनी हमेशा मेरे लिए खास रहेगी क्योंकि मुझे सिर्फ अपने चश्मे के बिना रहना था। पोलैंड शूटिंग के पहले दिन -27 डिग्री सेंटीग्रेड था और मैंने एक जमी हुई झील पर एक पतली शिफॉन सलवार कमीज पहनी हुई थी। आमिर ने शूट के लिए अपने लिए स्थानीय बाजार से एक अच्छी मोटी जैकेट खरीदी थी।'
'फना' का निर्देशन कुणाल कोहली ने किया था।