अभिनेत्री काजल अग्रवाल से मिलने के चक्कर में फैन हुआ 60 लाख की ठगी का शिकार
हमारे देश में एक्टर्स की एक बड़ी फैन फॉलोइंग है। ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि साउथ के स्टार्स की भी एक अच्छी फैन फॉलोइंग है। कई फैन्स ऐसे भी होते हैं जो अपने चहेते स्टार्स की एक झलक तक पाने के लिए कुछ भी कर गुजर जाते हैं। ऐसे में कई बार स्टार्स को तो कभी फैंस को ही नुकसान तक उठाना पड़ जाता है। ऐसा ही कुछ हाल ही में काजल अग्रवाल के एक फैन के साथ हुआ।
ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हुआ काजल का फैन
दरअसल, तमिलनाडु के रामानंथपुरम के रहने वाले एक फैन ने काजल से मिलने की इच्छा जताई। काजल से मिलने की उनकी इच्छा इतनी प्रबल थी कि वह ऑनलाइन फ्रॉडिंग का शिकार हो गए। ये फ्रॉड एक ऑनलाइन पेज को ऑपरेट कर रहे थे जिसके जरिए उन्होंने काजल से मिलवाने का वादा किया था। पीड़ित इस जाल में फंस गया और अभिनेत्री से मिलने के लिए उसने पहले स्टेप के तौर पर इन फ्रॉड्स को 50 हजार रुपये तक दे डाले।
काजल से मिलवाने के नाम पर फ्रॉड्स ने फैन से ली मोटी रकम
पैसे देने के महीनों बाद भी फ्रॉड्स ने पीड़ित को काजल से नहीं मिलवाया। फ्रॉड्स लगातार पीड़ित से काजल से संबंधित कोई भी जानकारी बिना शेयर किए उससे पैसा लूटते रहे। कई सारे ट्रांजेक्शन करने के बाद भी जब पीड़ित को उसके काजल से मिलने के कोई संकेत नहीं दिखे तो उसे इस बात का एहसास हो गया कि उसके साथ धोखाधड़ी हो रही है और वह लूट का शिकार हो गया है।
पीड़ित से लूटे 60 लाख रुपये
फ्रॉड्स यहीं नहीं रुके उन्होंने इसके बाद भी और रकम की मांग की जब पीड़ित ने पैसे देने से मना कर दिया तो उन्होंने उसे धमकी दी कि वे उसकी अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़ित ने तीन किश्तों में इन फ्रॉड्स को 60 लाख रुपये दिए थे। बता दें कि ये पेज कुछ लोग मिलकर चला रहे थे जिन्होंने इतनी बड़ी धोखाधड़ी को अंजाम दिया।
पुलिस ने एक आरोपी को कस्टडी में लिया
इस घटना की वजह से पीड़ित काफी तनाव में आ गया और घर छोड़कर चला गया। इसके बाद जब मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस को वह कोलकाता में मिला। इसके बाद उसने पुलिस को मामले की जानकारी दी। मिली जानकारी के अनुसार, शिकायत के बाद पुलिस ने श्रवणकुमार नाम के शख्स को कस्टडी में ले लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
'सिंघम' में लीड अभिनेत्री के किरदार में नजर आ चुकी हैं काजल
वहीं, काजल की बात करें तो वह साउथ की जानी-मानी स्टार हैं। इसके अलावा वह 'क्यों हो गया ना', 'सिंघम', 'स्पेशल 26' और 'दो लफ्जों की कहानी' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।
फैन्स को जागरुक रहने की आवश्यकता
वहीं, इसके पहले भी कई ऐसे मामले सामने जहां अपने फेवरेट स्टार्स से मिलने के चक्कर में फैन्स धोखाधड़ी का शिकार हो चुके हैं। लेकिन किसी के भी सामने अगर कोई भी स्टार्स से मिलवाने की इस तरह की शर्त रखता है तो उसे बिना ऐसे किसी भी चक्कर में पड़े पुलिस का सहारा लेना चाहिए और उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवानी चाहिए। फैन्स को इस तरह के मामले में जागरुक रहने की आवश्यकता है।