'मुंबई सागा' में जॉन अब्राह्म के लव इंटरेस्ट के रोल में होगी यह अभिनेत्री
फिल्ममेकर संजय गुप्ता ने 'मुंबई सागा' पर काम शुरू कर दिया है। मंगलवार से फिल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू हो गई है। फिल्म में गैंगस्टर और प्रतिद्वंदियों के बीच सीन्स मुंबई के महालक्ष्मी मंदिर में फिल्माए जा चुके हैं। इस मल्टीस्टारर फिल्म में अब तक हीरोइन को लेकर सस्पेन्स बना हुआ था। वहीं, हालिया रिपोर्ट के अनसार इसमें काजल अग्रवाल नजर आने वाली हैं। काजल, बुधवार से कास्ट को ज्वाइन करेंगी।
रोल के लिए परफेक्ट काजल
जानकारी के मुताबिक, फिल्म में काजल, जॉन अब्राह्म की लव इंटरेस्ट के तौर पर दिखाई देने वाली हैं। संजय फिल्म में एक स्ट्रॉन्ग फीमेल कैरेक्टर निभाने वाली अदाकारा चाहते थे। ऐसे में उन्हें इसके लिए काजल, परफेक्ट च्वॉइस लगीं।
काजल अग्रवाल का इंस्टाग्राम पोस्ट
जॉन की लव इंटरेस्ट के रोल में होंगी काजल
कहा जा रहा है कि फिल्म में काजल जॉन की गर्लफ्रेंड से लेकर उनकी पत्नी के किरदार में दिखाई देने वाली हैं। ऐसे में संजय फिल्म के लिए एक ऐसी अभिनेत्री चाहते थे जो 17 साल की कॉलेज गोइंग गर्ल से लेकर एक औरत जो अपनी जिंदगी के 30 साल में हो तक का किरदार निभा पाए। संजय को काजल का काम पसंद है। खुशी है कि वह दोनों साथ काम करने जा रहे हैं।
समीर सोनी की फिल्म में हई एंट्री
वहीं, इस फिल्म में एक और कलाकार की एंट्री हुई है। यह कालाकार कोई और नहीं समीर सोनी हैं। फिल्म में वह गैंगस्टर के रोल में दिखाई देंगे। इस रोल के लिए वह काफी उत्साहित हैं। समीर का कहना है कि हमेशा एक पॉजिटिव रोल से वह थक चुके हैं ऐसे में वह कुछ नया करना चाहते हैं। इसके लिए यह फिल्म काफी अहम होगी। आखिरी बार समीर, 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में दिखाई दिए थे।
दिसंबर तक पूरा हो जाएगा पहला शेड्यूल
कहा जा रहा है कि फिल्म का पहला शेड्यूल दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। सिर्फ क्लाइमेक्स को मुंबई में शूट नहीं किया जाएगा। जॉन, हमेशा से मेकर्स की पहली च्वॉइस थे। लेकिन जॉन का मानना था कि इमरान हाशमी भी इसके लिए परफेक्ट होंगे।
फिल्म में जैकी, सुनील सहित ये सितारें भी आएंगे नजर
जॉन-काजल, इमरान के अलावा इसमें जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, गुलशन ग्रोवर, प्रतीक बब्बर और रोहित रॉय भी हैं। फिल्म को भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं। भूषण ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की थी जिसमें फिल्म के डायरेक्टर के साथ पूरी स्टारकास्ट नजर आई थी। इस तस्वीर में सभी काले रंग के शूट को पहने दिख रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में कोई एक पुलिसवाले के किरदार में होगा जबकि बाकी सारे सितारें गैंगस्टर की भूमिका में होंगे।
'मुंबई सागा' के पहले लुक में सितारें
फिल्म में 1980-90 के बॉम्बे को दिखाया जाएगा
फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें 1980 और 1990 के समय का मुंबई दिखाया जाएगा। उस समय मुंबई, बॉम्बे हुआ करती थी। फिल्म में बॉम्बे के ट्रॉन्सफॉर्मेशन को दिखाया जाएगा। इसमें मिलों का बंद होना, एक प्रमुख व्यवसायी की हत्या, राजनेताओं, पुलिस, अंडरवर्ल्ड और व्यापारियों के बीच सांठगांठ जैसी घटनाओं को दिखाया जाएगा। संजय ने कहा था कि इसकी कहानी उनके दिल के काफी करीब है और इसी वजह से यह उनके लिए स्पेशल है।