
काजल अग्रवाल के जन्मदिन पर उनकी आगामी फिल्म 'भगवंत केसरी' का पहला लुक जारी
क्या है खबर?
काजल अग्रवाल बहुत जल्द फिल्म 'भगवंत केसरी' में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगी।
इस फिल्म के जरिए वह लगभग 2 साल बाद तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में वापसी कर रही हैं। उन्हें पिछली बार 'मोसागल्लू' में देखा गया था।
काजल आज (19 जून) अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं।
इस खास मौके पर अब निर्माताओं ने काजल की आगामी फिल्म 'भगवंत केसरी' से उनका पहला लुक जारी कर दिया है। इसके साथ उन्होंने अभिनेत्री को जन्मदिन की बधाई दी है।
काजल
फिल्म में ये कलाकार भी आएंगे नजर
लेखक और निर्देशक अनिल रविपुडी ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर 'भगवंत केसरी' से काजल का पहला लुक साझा किया है।
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'सदाबहार काजल को जन्मदिन की शुभकामनाएं। आपकी प्रतिभा और करिश्मा बड़े पर्दे पर दर्शकों को आकर्षित करती रहें।'
फिल्म में नंदामुरी बालकृष्ण और श्रीलीला भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
काजल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह 'इंडियन 2' का भी हिस्सा हैं। इसमें वो कमल हासन और रकुल प्रीत सिंह के साथ दिखाई देंगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Birthday wishes to the ever-charming @MsKajalAggarwal 😊
— Anil Ravipudi (@AnilRavipudi) June 19, 2023
May your talent and Charisma continue to captivate audiences on the big screen✨#BhagavanthKesari #NandamuriBalakrishna @sreeleela14 @rampalarjun @MusicThaman @Shine_Screens pic.twitter.com/MeamqAlfSI