कैलाश खेर ने खेलो इंडिया कार्यक्रम में लगाई आयोजकों को फटकार, कहा- पहले तमीज सीखो
क्या है खबर?
कैलाश खेर मनोरंजन जगत के मशहूर सितारे हैं, जिनकी आवाज के लाखों लोग दीवाने हैं। हाल ही में खेर लखनऊ के बीबीडी विश्वविद्यालय में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के उद्घाटन के मौके पर पहुंचे थे।
इस दौरान उनकी परफॉर्मेंस के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि खेर अपना आपा खो बैठे और उन्होंने आयोजकों की जमकर फटकार लगाई।
खेर का आयोजकों पर भड़कने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
विस्तार
आयोजकों का रवैया देख भड़के खेर
दरअसल, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के उद्घाटन के मौके पर आयोजकों की लेटलतीफी और बेकार व्यवस्था को देख खेर भड़क गए थे।
इस दौरान उन्होंने मंच पर ही आयोजकों को लताड़ लगाते हुए तीखे अंदाज में कहा, "तमीज सीखो, एक घंटा हमको इंतजार कराया और उसके बाद भी तमीज नाम की कोई चीज नहीं है। क्या है ये खेलो इंडिया? होशियारी दिखा रहे हो। किसी को काम करना आता नहीं है, बोलना चाहेंगे तो इतना बोल देंगे कि छोड़ दीजिए।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें खेर का वीडियो
'खेलो इंडिया' की खोली पोल
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) May 26, 2023
प्रधानमंत्री जी के स्वघोषित नवरत्न ने।
..तभी तो इतना अहंकार है।#KailashKher pic.twitter.com/VlbpZ2Lcgc
बयान
मैं कोई फिल्मी गायक नहीं हूं- खेर
इसके आगे खेर ने कहा, "हमको सांस चढ़ रहा है, फिर भी हम नाच रहे हैं, गा रहा हैं। थोड़ा इस बात पर भी ध्यान दें। ज्यादा कमांडो गिरी वह दिखाएं जहां इसकी जरूरत है।"
उन्होंने कहा, "हम अपने हैं, हम बहुत तड़प-तड़प कर संतों के बीच से निकलकर यहां आए हैं। हम कोई फिल्मी गायक नहीं हैं, ये याद रखना। मैं अपने देश के लिए जीता हूं और अपने देश के लिए ही मरूंगा।"
विस्तार
ध्यान नहीं दिया तो बिगड़ जाएंगी चीजें- खेर
सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो से लग रहा है कि खेर से उनके परफॉर्मेंस को छोटा करने के लिए कहा गया था।
हालांकि, खेर का कहना था कि अगर उन्हें बुलाया गया है तो कम से कम 1 घंटा तो देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हर कोई उनसे प्यार करता है और वह हर भारतीय के पैर छूना चाहते हैं लेकिन चीजें व्यवस्थित होनी चाहिए।
अगर इन बातों पर ध्यान नहीं दिया गया तो चीजें गलत होती रहेंगी।
विस्तार
बाद में अपने गानों से बांध दिया समां
हालांकि, बाद में खेर ने अपने गुस्से को किनारे रखते हुए अपने बेहतरीन गानों पर शानदार परफॉर्मेंस दी। उन्होंने 'बबम बम बम', 'मंगल मंगल' और 'गौरा' जैसे गाने गाकर समां बांध दिया।
उन्होंने उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव नवनीत सहगल के साथ डांस भी किया। खेर ने वीडियो साझा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया भी अदा किया।
बता दें यह समारोह गुरुवार को शुरू हुआ और इसका समापन 3 जून को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी में होगा।