'कच्चे लिंबू' से 'चकदा एक्सप्रेस' तक, खेल प्रेमियों के लिए रिलीज होने वाली हैं ये फिल्में
क्या है खबर?
अभिनेत्री राधिका मदान की अगली फिल्म 'कच्चे लिंबू' है, जो 19 मई को जियो सिनेमा पर आने वाली है। इसमें वह एक जुनूनी लड़की की भूमिका में हैं, जिसकी क्रिकेट को लेकर दीवानगी ऐसी है कि वह खुद की एक टीम तैयार करती है और उसे बनाने में जद्दोजहद करती नजर आती है।
हालांकि, खेल के इर्द-गिर्द घूमती कई फिल्में दर्शकों के बीच आने वाली हैं।
आइए जानते हैं खेल और खिलाड़ियों पर आधारित फिल्मों के बारे में।
#1
'चकदा एक्सप्रेस'
सबसे पहले बात करते हैं अनुष्का शर्मा की फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' की, जिसके जरिए अभिनेत्री सालों बाद पर्दे पर वापसी कर रही हैं। उन्हें आखिरी बार 2018 में फिल्म 'जीरो' में देखा गया था।
उनकी यह फिल्म मशहूर महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित है। अनुष्का ने पिछले साल जनवरी में फिल्म का टीजर जारी कर इसका ऐलान किया था। अब अनुष्का को क्रिकेट के मैदान में देखना दिलचस्प होगा।
उनकी यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
#2
'मिस्टर एंड मिसेज माही'
यह फिल्म क्रिकेट पर आधारित है, जिसमें राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की जोड़ी जमने वाली है। शरण शर्मा ने फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है, वहीं करण जौहर इसके निर्माता हैं।
फिल्म में राजकुमार और जान्हवी दोनों ही क्रिकेट के मैदान में चौके-छक्के लगाते दिखेंगे। इससे पहले ये दोनों कलाकार हॉरर कॉमेडी फिल्म 'रूही' में साथ काम कर चुके हैं।
'मिस्टर एंड मिसेज माही' इसी साल आएगी, लेकिन अभी इसकी रिलीज डेट की घोषणा नहीं हुई है।
#3
'मैदान'
अजय देवगन काफी समय से अपनी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'मैदान' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें वह फुटबॉल कोच सईद अब्दुल रहीम की भूमिका निभाएंगे, जिन्हें भारतीय फुटबॉल जगत के पिता के तौर पर जाना जाता है। फिल्म में रहीम का सफर दिखाया जाएगा।
फिल्म का टीजर दर्शकों को बेहद पसंद आया था। यह इस साल 23 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
इस फिल्म में प्रियामणि, गजराज राव और बोमन ईरानी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
#4
'क्रैक'
यह भी एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसके हीरो विद्युत जामवाल हैं। इस फिल्म में उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस नजर आएंगी। अर्जुन रामपाल भी इसका हिस्सा हैं।
फिल्म की कहानी की बात करें, तो इसमें एक ऐसे शख्स की कहानी दिखाई जाएगी, जो मुंबई की झुग्गी-झोपड़ियों से निकलकर स्पोर्ट्स में अपना नाम बनाएगा।
खास बात यह है कि विद्युत अभिनय के साथ-साथ फिल्म के प्रोडक्शन का काम भी संभाल रहे हैं। इसकी शूटिंग खत्म होने वाली है।