इम्तियाज अली की 'माई मेलबर्न' का ट्रेलर आया सामने, जानिए दर्शकों के बीच कब आएगी फिल्म
क्या है खबर?
इम्तियाज अली पिछली बार दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा के साथ फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' लेकर आए थे, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
अब दर्शक इम्तियाज की आगामी फिल्म की राह देख रहे हैं, जिसका नाम 'माई मेलबर्न' है। यह फिल्म 14 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
अब निर्माताओं ने 'माई मेलबर्न' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसमें 4 अलग-अलग कहानियां दिखाई गई हैं।
फिल्म
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
इम्तियाज इस फिल्म का निर्देशन ओनिर, रीमा दास और कबीर खान के साथ मिलकर कर रहे हैं। विलियम डुआन, झाओ टैमी यांग, समीरा कॉक्स और पुनीत गुलाटी फिल्म के सह-निर्देशक हैं।
इस फिल्म के निर्माता मितु भौमिक लांगे हैं, जो प्रमुख फिल्म वितरक और मेलबर्न के भारतीय फिल्म महोत्सव (IFFM) के महोत्सव निदेशक हैं।
'माई मेलबर्न' में अर्का दास, जैक्सन गैलाघर, मौली गांगुली, आरुषि शर्मा, कैट स्टीवर्ट, रियाना लॉसन, मिखाइला एबोनी, सेतारा अमीरी और ब्रैड हॉज जैसे कलाकार नजर आएंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
KABIR KHAN - IMTIAZ ALI - RIMA DAS - ONIR: 'MY MELBOURNE' TRAILER UNVEILS... 14 MARCH 2025 RELEASE... The trailer for #MyMelbourne, an anthology of four powerful stories set in #Melbourne, is out now.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 24, 2025
🔗: https://t.co/GL4UpvUuZw
Set against the multicultural backdrop of… pic.twitter.com/gZTcYg6nCS