जस्टिन बीबर करेंगे अपने पहले बच्चे का स्वागत, खास अंदाज में दी प्रशंसकों काे खुशखबरी
क्या है खबर?
पॉप गायक जस्टिन बीबर किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। दुनियाभर में उनके प्रशंसक छाए हुए हैं, वहीं भारत में भी जस्टिन को लेकर लोगों की दीवानगी कम नहीं है।
अब एक बार फिर जस्टिन चर्चा में हैं। दरअसल, उन्होंने अपने प्रशंसकों एक खास अंदाज में सोशल मीडिया पर यह खुशखबरी सुनाई है कि उनकी पत्नी हैली प्रेग्नेंट हैं और अब वे दोनों जल्द ही अपने पहले बच्चे के माता-पिता बनने वाले हैं।
घोषणा
जस्टिन ने यूं किया हैली की प्रेग्नेंसी का ऐलान
जस्टिन ने अपने इंस्टाग्राम पर हैली के साथ अपनी कुछ तस्वीरें और वीडियो साझा किए हैं। इस वीडियो में हैली बेहद खूबसूरत व्हाइट ड्रेस में दिख रही हैं और अपना बेबी बंप दिखाती नजर आ रही हैं।
वीडियो में देख सकते हैं कि दोनों एक-दूसरे के सामने खड़े होकर एक-दूसरे से कुछ वादे करते हुए और अपनी शादी की यादों को ताजा करते हुए दिख रहे हैं।
उनकी रोमांटिक तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
जस्टिन बीबर बनेंगे पिता
Justin Bieber announces he’s having his first child with Hailey Bieber. pic.twitter.com/1K4EUMvE9E
— Justins Tour Updates (@JustinsTourNews) May 9, 2024
शुभकामनाएं
इन सितारों ने दी बधाई
जैसे ही जस्टिन ने पिता बनने का ऐलान किया, उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। घोषणा करने के कुछ ही मिनटों बाद, किम कार्दशियन, केंडल जेनर, गिगी हदीद और कई अन्य सितारों ने उन्हें ढेर सारी बधाई दी है, वहीं प्रशंसकों ने भी जस्टिन और हैली को माता-पिता बनने के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं।
किम ने लिखा, 'मैं आप लोगों से बहुत प्यार करती हूं!!!' केंडल ने लिखा, "आहहह, यह खबर सुनकर फिर से आंसू आ गए।'
शादी
जस्टिन ने 2018 में की थी शादी
जस्टिन और हैली ने जुलाई में बहामास में सगाई करने के 2 महीने बाद सितंबर, 2018 में न्यूयॉर्क सिटी कोर्ट हाउस में शादी की थी। जस्टिन ने एक बेहद निजी समारोह में यह शादी की थी।
अपनी शादी की पहली सालगिरह में दोनों ने दूसरी बार शादी रचाई थी, जिसमें करीब 150 मेहमानों ने शिरकत की थी।
हैली अमेरिका की एक मशहूर मॉडल और सोशल मीडिया सेलेब्रिटी हैं। वह कई चर्चित पत्रिकाओं के कवर पेज पर दिख चुकी हैं।
कमूक
सेलेना गोमेज के साथ खूब चर्चा में रहा जस्टिन का रिश्ता
जस्टिन आज भले ही हैली संग अपनी शादीशुदा जिंदगी का लुत्फ उठा रहे हों, लेकिन लंबे समय तक उनका नाम पॉप स्टार सेलेना गोमेज से जुड़ा। दोनों के ब्रेकअप और पैचअप की खबरों से गपशप गली गुलजार रही और आखिरकार उनकी राहें जुदा हो गईं।
भारत में अंग्रेजी गानों का चलन ही जस्टिन बीबर के 'बेबी' गाने से शुरू हुआ था। महज 20 साल की उम्र में ग्रैमी पुरस्कार जीतने वाले जस्टिन बीबर 39 वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर चुके हैं।