
'जुरासिक वर्ल्ड: डोमिनियन' पर भी पड़ा कोरोना का असर, अब 2022 में रिलीज होगी फिल्म
क्या है खबर?
दुनियाभर में फैली महामारी कोरोना वायरस का असर लोगों की जिंदगी पर ही नहीं, बल्कि फिल्मों पर भी पड़ा है। इस कारण जहां लंबे समय तक फिल्मों की शूटिंग रोकनी पड़ी, वहीं लगभग सभी फिल्मों की रिलीज डेट भी टल चुकी है।
अब हॉलीवुड की सुपरहिट फ्रेंचाइजी 'गॉडजिला' की अगली कड़ी 'जुरासिक वर्ल्ड: डोमिनियम' की प्रोडक्शन टीम के कई सदस्य कोरोना की चपेट में आ गए हैं, जिस कारण यह फिल्म भी एक साल देरी से रिलीज होगी है।
शूटिंग
दो हफ्ते के लिए रुकी फिल्मी की शूटिंग
फिल्म के डायरेक्टर कोलिन ट्रेवोरो ने इस बारे में खुद जानकारी जानकारी देते हुए अपने एक ट्वीट में लिखा, 'सुबह उठते ही 'जुरासिक वर्ल्ड: डोमिनियन' के कुछ सदस्यों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर मिली।'
उन्होंने इसी के साथ आगे लिखा, 'हालांकि फिर से की गई जांच में सभी की कोरोना रिपोर्ट्स नेगेटिव आई। लेकिन सुरक्षा नियमों के चलते हम दो सप्ताह के लिए शूटिंग रोक रहे हैं। जल्द ही वापिस लौटेंगे।'
ट्विटर पोस्ट
कोलिन ने की फिल्म की शूटिंग रुकने की पुष्टि
Woke up to the news we had a few positive Coronavirus tests on Jurassic World: Dominion. All tested negative shortly after, but due to our safety protocols we’re going to pause for two weeks. Back soon. pic.twitter.com/DxuqX9UdgX
— Colin Trevorrow (@colintrevorrow) October 7, 2020
रिलीज
10 जून, 2022 को रिलीज होगी फिल्म
अब प्रोड्क्शन टीम के कोरोना पॉजिटिव होते ही फिल्म की रिलीज डेट पर असर पड़ा है। इसे अब एक साल के लिए आगे बढ़ा दिया गया है।
इस बात की जानकारी जुरासिक वर्ल्ड के ट्विटर हैंडल के जरिए दी है। जिसमें मेकर्स ने बताया कि फिल्म अब 10 जून, 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
बता दें कि इससे पहले यह फिल्म अगले साल यानी 10 जून, 2021 को रिलीज होने वाली थी।
ट्विटर पोस्ट
रिलीज डेट का भी हुआ ऐलान
Jurassic World: Dominion. June 10, 2022. pic.twitter.com/AMRQNxYQ42
— Jurassic World (@JurassicWorld) October 6, 2020
काम
जुलाई में दोबारा शुरू हुआ था फिल्म पर काम
गौरतलब है कि इस फिल्म की शूटिंग इसी साल फरवरी में शुरू की गई थी। जबकि कोरोना वजह से दुनियाभर में लॉकडाउन का ऐलान किए जाने के बाद कुछ ही समय में फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी।
कई महीनों तक काम रुकने के बाद जुलाई में ही एक बार फिर से फिल्म की शूटिंग को शुरू किया गया था। अब फिर से टीम के कई सदस्य कोरोना पॉजिटिव होने से इसे रोकना पड़ा।
जानकारी
फिल्म में दिखेंगे ये सितारे
कोलिन ट्रेवोरो द्वारा निर्देशित और एम्बलिन एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस की जा रही इस फिल्म में क्रिस प्रैट, बॉयस डलास होवार्ड, लौरा डर्न, सौम नील और स्कॉट हेज जैसे सितारों को अहम किरदार निभाते हुए देखा जाने वाला है।