जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने को तैयार, हुई फिल्म 'वॉर 2' में एंट्री
बीते दिन फिल्म 'वॉर 2' का ऐलान हुआ। यह खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई, वो इसलिए कि इस बार फिल्म के निर्देशन की कमान अयान मुखर्जी को सौंपी गई है ओर सिद्धार्थ आनंद इससे बाहर हो गए हैं। अब जो खबर आ रही है, उससे उन प्रशसंकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा, जो जूनियर एनटीआर के बॉलीवुड में आने की राह देख रहे थे। दरअसल, उन्हें 'वॉर 2' में ऋतिक रोशन संग साइन कर लिया गया है।
तरण आदर्श ने किया ऐलान, खुशी से झूम उठे प्रशंसक
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने यह जानकारी ट्विटर पर दी है। उन्होंने ट्वीट किया, 'यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म 'वॉर 2' में जूनियर एनटीआर की आधिकारिक रूप से एंट्री हो चुकी है। वह पहली बार ऋतिक रोशन के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं।' तरण के इस पोस्ट पर लोग खुशी जाहिर कर रहे हैं। एक ने लिखा, 'असली मजा तो अब आएगा।' प्रशंसकों का मानना है कि अब फिल्म को ब्लॉकबस्टर होने से कोई नहीं रोक सकता।
यहां देखिए तरण आदर्श का पोस्ट
एनटीआर की लोकप्रियता भुनाने के मूड में आदित्य चोपड़ा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आदित्य चोपड़ा ने काफी सोच-समझकर फिल्म में एनटीआर को साइन किया है। वह उनकी लोकप्रियता फिल्म में भुनाना चाहते हैं। आदित्य जानते हैं कि 'वॉर 2' में एनटीआर को लेना उनके लिए फायदे का सौदा साबित होगा। इससे साउथ के दर्शक भी उनकी इस फिल्म को लेकर आकर्षित होंगे। यह एक बड़ी एक्शन एडवेंचर फिल्म होगी। चर्चा है कि फिल्म में दोनों के किरदार बराबर हैं और उनके बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलने वाली है।
2019 में आई थी 'वॉर'
'वॉर' 2019 में रिलीज हुई थी। फिल्म में ऋतिक के साथ टाइगर श्राॅफ नजर आए थे और इसमें जबरदस्त एक्शन देखने को मिला था। फिल्म में ऋतिक और टाइगर की जुगलबंदी कमाल की थी। इसमें ऋतिक एजेंट कबीर की भूमिका में थे। फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने ही आदित्य के साथ मिलकर इस फिल्म की कहानी भी लिखी थी। 175 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 475 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।
जान्हवी कपूर के साथ फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं एनटीआर
एनटीआर इन दिनों अपनी एक तेलुगु फिल्म को लेकर खूब चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने इसकी शूटिंग शुरू की है। इसमें एनटीआर के साथ जान्हवी कपूर नजर आने वाली हैं। फिल्म के निर्देशक कोराताला शिवा हैं। पिछले दिनों एनटीआर ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया, जिसमें वह निर्देशक से मिलते दिखे और बैकग्राउंड से आवाज आ ही थी, "मैं आ रहा हूं।" इसके साथ कैप्शन में एनटीआर ने लिखा, 'कोराताला के साथ सेट पर आना शानदार है।'
इस खबर को शेयर करें