
जूनियर एनटीआर ने 'देवरा' के लिए ली इतनी बड़ी रकम, जानिए बाकी सितारों की फीस
क्या है खबर?
फिल्म 'देवरा' खूब चर्चा में है और हो भी क्यों न, यह फिल्म कई मायनों में खास जो है । एक तो इसके हीरो 'RRR' के जूनियर एनटीआर हैं। दूसरा इसके जरिए जाह्नवी कपूर दक्षिण भारतीय सिनेमा में कदम रखने वाली हैं।
यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसका इंतजार न सिर्फ साउथ, बल्कि हिंदीभाषी दर्शकों को भी है।
फिल्म 27 सितंबर को रिलीज होने वाली है।
आइए इससे पहले जानें कि फिल्म के लिए कलाकारों को कितनी फीस मिली।
#1
जूनियर एनटीआर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'देवरा' में खून की होली खेेलने के लिए एनटीआर ने 60 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। फिल्म के ट्रेलर में एनटीआर का खौफनाक अवतार देख दर्शकों के होश उड़ गए थे। वह इसमें डबल रोल में नजर आने वाले हैं।
एनटीआर के प्रशंसकों को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। खासकर फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद इसकी रिलीज को लेकर लोगों की उत्सुकता और बढ़ गई है।
#2
जाह्नवी कपूर
फिल्म में एनटीआर और जाह्नवी का रोमांस दिखाया जाएगा, जिसकी झलक फिल्म के ट्रेलर में भी देखने को मिल चुकी है। दोनों की रोमांटिक जोड़ी देखने के लिए दर्शक बेकरार हैं।
हाल ही में एनटीआर ने बताया कि जब उन्होंने फिल्म के सेट पर जाह्नवी को शूटिंग करते देखा तो वह चौंक गए थे। वह पहले उन्हें हल्के में लेते थे, लेकिन अब नहीं।
इस फिल्म के लिए जाह्नवी ने 5 करोड़ रुपये फीस के तौर पर लिए हैं।
#3
सैफ अली खान
सैफ अली खान फिल्म के विलेन हैं। वह भैरव बनकर एनटीआर के किरदार से भिड़ते नजर आएंगे।
इस फिल्म के निर्देशक कोराताला शिवा हैं, जिन्होंने बड़ी सोच-समझकर फिल्म में खलनायक के लिए सैफ को चुना है।
दरअसल, निर्देशक ने सैफ को उनकी फिल्म 'ओमकारा' में दखा था और वह इसमें उनके अवतार और अभिनय से बेहद प्रभावित थे।
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में विलेन बनने के लिए सैफ को 10 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।
#4
प्रकाश राज
दिग्गज अभिनेता प्रकाश राज भी इस फिल्म का हिस्सा हैं और उनकी भूमिका भी इसमें अहम है। हालांकि, उनके किरदार से जुड़ी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए प्रकाश ने निर्माताओं से डेढ़ करोड़ रुपये लिए हैं।
बाकी सहायक कलाकारों में श्रीकांत को 50 लाख, मुरली शर्मा और नरेन को 40 लाख, जबकि अभिनेता कलैयारासन को 25 लाख रुपये का भुगतान किया गया है।