
जूनियर एनटीआर की 'देवरा' को मिली नई रिलीज तारीख, नहीं करना होगा लंबा इंतजार
क्या है खबर?
दर्शक जूनियर एनटीआर की आगामी फिल्म 'देवरा' का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
इस फिल्म में उनकी जोड़ी पहली बार अभिनेत्री जाह्नवी कपूर के साथ बनी है।
यह फिल्म पहले 5 अप्रैल, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी, लेकिन निर्माताओं ने इसकी रिलीज तारीख में बदलाव किया और यह 10 अक्टबूर को सिनेमाघरों का रुख करने वाली थी, लेकिन अब एक बार फिर से निर्माताओं ने 'देवरा' की नई रिलीज तारीख का ऐलान कर दिया है।
देवरा
27 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म
'देवरा' के लिए आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। 10 अक्टूबर के बजाय यह फिल्म अब 27 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
जाह्नवी इस फिल्म से दक्षिण भारतीय सिनेमा में कदम रखने वाली हैं। सैफ अली खान भी इस फिल्म का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। यह सैफ-एनटीआर के बीच पहला सहयोग है।
यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जो तेलुगु समेत तमिल, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी।
'देवरा' में एनटीआर दोहरी भूमिका में दिखाई देंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Man of Masses @tarak9999 's #Devara in cinemas from 𝐒𝐞𝐩𝐭 𝟐𝟕𝐭𝐡 🔥 #DevaraOnSep27th 🌊 #JrNTR #KoratalaSiva @anirudhofficial @NTRArtsOfficial @YuvasudhaArts #DEVARAStormBegins #ManOfMassesNTR #AllHailTheTiger @NTRFanTrends @NTRRoyalFans @KingJrNTR @worldNTRfans… pic.twitter.com/58oB9ayB5h
— Hamsini Entertainment (@Hamsinient) June 13, 2024