'देवरा' ने इस OTT प्लेटफॉर्म पर दी दस्तक, हिंदी समेत इन भाषाओं में उपलब्ध
क्या है खबर?
जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा' को 27 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई।
इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था, वहीं दुनियाभर में यह 403.83 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही।
अब 'देवरा' OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे चुकी है। ऐसे में जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे OTT पर देख सकते हैं।
देवरा
इन भाषाओं में उपलब्ध होगी फिल्म
'देवरा' को अब आप घर बैठ नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। यह फिल्म हिंदी समेत तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में उपलब्ध है।
नेटफ्लिक्स इंडिया ने इसकी घोषणा करते हुए लिखा, 'सभी ज्वार-भाटे प्रशंसा के लायक नहीं होते, कुछ से डरना भी पड़ता है। देखिए 'देवरा' अब हिंदी में केवल नेटफ्लिक्स पर। तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में भी उपलब्ध है।'
इस फिल्म एनटीआर के साथ सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर ने भी अभिनय किया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Not all tides are to be admired, some are to be feared.🌊
— Netflix India (@NetflixIndia) November 22, 2024
Dekhiye Devara ab Hindi mein, Netflix par. Also available in Telugu, Tamil, Malayalam and Kannada!#DevaraOnNetflilx pic.twitter.com/pNXXh4NVKe