बॉक्स ऑफिस: 'देवरा' की दैनिक कमाई में गिरावट शुरू, चौथे दिन का कारोबार रहा सबसे कम
जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा' को बीते शुक्रवार यानी 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। फिल्म की कहानी ने दर्शकों को कुछ खास प्रभावित नहीं किया, जिसके चलते यह बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी। शुरुआती 3 दिन टिकट खिड़की पर धुआंधार कमाई करने के बाद अब चौथे दिन 'देवरा' की दैनिक कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई है। आइए जानते हैं फिल्म ने पहले सोमवार कितने करोड़ रुपये का कारोबार किया।
'देवरा' ने दुनियाभर में कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'देवरा' ने अपनी रिलीज के चौथे दिन यानी पहले सोमवार को 12.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 173.1 करोड़ रुपये हो गया है। 'देवरा' ने 82.5 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी। दूसरे दिन इस फिल्म ने 38.2 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 39.9 करोड़ रुपये कमाए। दुनियाभर में इस फिल्म ने 304 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है।
जाह्नवी कपूर ने रखा तेलुगु सिनेमा में कदम
कोराताला शिवा के निर्देशन में बनी 'देवरा' के जरिए जाह्नवी कपूर ने तेलुगु सिनेमा में कदम रखा है। सैफ अली खान भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं। उन्होंने फिल्म में भैरा नाम के विलेन की भूमिका निभाई है। यह एक तटीय समुदाय पर आधारित एक्शन थ्रिलर फिल्म है। एनटीआर ने फिल्म में पिता वरधा और बेटे देवरा का किरदार निभाया है। इस फिल्म को आप हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा में देख सकते हैं।