जन्मदिन विशेष: जूनियर एनटीआर की हिट फिल्में, जिनका हिंदी में भी लुत्फ उठा सकते हैं आप
जूनियर एनटीआर दक्षिण भारतीय सिनेमा के उन सितारों में शुमार हैं, जिन्हें हिंदी पट्टी के दर्शक भी बेहद पसंद करते हैं, वहीं फिल्म 'RRR' के बाद वह न सिर्फ देश, बल्कि दुनियाभर में मशहूर हो गए हैं। एनटीआर ने ऐसी कई सुपरहिट फिल्में की हैं, जिन्हें हिंदी में भी डब किया गया। आज यानी 20 मई को वह अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। आइए इस मौके पर उनकी हिंदी में डब हुईं फिल्मों के बारे में आपको बताते हैं।
'जनता गैराज'
जब भी एनटीआर की बेहतरीन फिल्मों का जिक्र होता है तो 'जनता गैराज' जहन में जरूर आती है। 2016 में आई यह फिल्म साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्मों में से एक थी। फिल्म में एनटीआर ने आनंद नाम का किरदार निभाया, जो प्रकृति को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। 'जनता गैराज' नाम से ही इस फिल्म को हिंदी में डब किया गया है। इसे आप यूट्यूब पर देख सकते हैं।
'स्टूडेंट नंबर 1'
एनटीआर की सफल फिल्मों की फेहरिस्त में शामिल 'स्टूडेंट नंबर 1' एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी थी और 2001 में दर्शकों के बीच आई थी। यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म थी। इसमें एनटीआर ने एक कॉलेज स्टूडेंट आदित्य का किरदार निभाया था, जो किसी बड़ी वजह से लॉ कॉलेज में पढ़ने आता है। अगर आप हिंदी में इस फिल्म का आनंद लेना चाहते हैं तो आप 'आज का मुजरिम' नाम से यूट्यूब या वूट पर इसे देख सकते हैं।
'टेंपर'
निर्देशक पुरी जगन्नाध की फिल्म में एनटीआर के साथ काजल अग्रवाल और प्रकाश राज नजर आए थे। इसकी कहानी एक भ्रष्ट पुलिस अधिकारी के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जो पहले तो माफियाओं का अपराध माफ करने के लिए उनसे घूस लेता है और बाद में उन्हें कुछ ऐसे झकझोर देता है कि अपराधी खुद को पूरी तरह से बदल लेते हैं। यह भूमिका एनटीआर ने ही निभाई थी। इसका हिंदी वर्जन आप MX प्लेयर पर देख सकते हैं।
'जय लव कुश'
अगर आप एक शानदार एक्शन ड्रामा फिल्म देखना चाहते हैं तो जय लव कुश बेशक आपका दिन बना देगी। इस फिल्म में भी एनटीआर ने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया था, दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म में उन्होंने ट्रिपल रोल निभाया था। 45 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था। इस फिल्म को आप हिंदी में ZEE5 पर देख सकते हैं।
'रभासा'
यह एनटीआर की हिंदी में डब की गईं शानदार फिल्मों में शामिल है। इस तेलुगु एक्शन कॉमेडी फिल्म को 'द सुपर खिलाड़ी 2' नाम से हिंदी में डब किया गया है। यूट्यूब और MX प्लेयर पर आप यह फिल्म देख सकते हैं। फिल्म अमेरिका से लौटे लड़के कार्तिक की कहानी दिखाती है, जो अपनी मां की आखिरी इच्छा पूरी करने भारत आता है, लेकिन भारत में उसके साथ एक ऐसी घटना होती है, जिसके बाद वह यहीं रह जाता है।
इस खबर को शेयर करें