LOADING...
कैंसर से जूझ रहे अभिनेता जूनियर महमूद की हालत नाजुक, जताई जितेंद्र से मिलने की इच्छा
जूनियर महमूद ने बताई अंतिम इच्छा

कैंसर से जूझ रहे अभिनेता जूनियर महमूद की हालत नाजुक, जताई जितेंद्र से मिलने की इच्छा

Dec 05, 2023
03:14 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता और कॉमेडियन जूनियर महमूद की हालत बेहद नाजुक है। वह पिछले लंबे वक्त से कैंसर के चौथे चरण की वजह से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। हाल ही में अभिनेता जॉनी लीवर ने उनसे मुलाकात की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महमूद के पास महज 40 दिन का समय बचा है। इससे पहले उन्होंने अपनी अंतिम इच्छा जाहिर की है। दरअसल, महमूद जिंदगी से जंग हारने से पहले जितेंद्र से मिलना चाहते हैं।

ट्विटर पोस्ट

Twitter Post

पोस्ट

निर्देशक खालिद मोहम्मद ने दी जानकारी 

निर्देशक और पत्रकार खालिद मोहम्मद ने हाल ही में अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर महमूद की एक तस्वीर साझा की है। उन्होंने लिखा, 'गुजरे जमाने के प्यारे बाल कलाकार जूनियर महमूद चौथे चरण के कैंसर के कारण अस्पताल में हैं। उन्होंने जितेंद्र से मिलने की इच्छा व्यक्त की है। कृप्या जीतेंद्र साहब उनकी अंतिम इच्छा पूरी करें।' महमूद ने बॉलीवुड में देवानंद और राजेश खन्ना से लेकर संजय दत्त समेत कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया है।