'लवयापा' से 'बैडएस रविकुमार' तक, इस हफ्ते सिनेमाघरों और OTT पर लें इन फिल्मों का मजा
क्या है खबर?
फिल्मों के शौकीनों के लिए फरवरी का पहला हफ्ता बेहद खास होने वाला है। इस हफ्ते न सिर्फ सिनेमाघरों, बल्कि OTT पर भी मनोरंजन का पिटारा खुलने वाला है।
एक ओर जहां खुशी कपूर और जुनैद खान की फिल्म 'लवयापा' सिनेमाघरों में आ रही है, वहीं हिमेश रेशमिया अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'बैडएस रविकुमार' से दर्शकों के बीच धमाल मचाने वाले हैं।
आइए जानें इस हफ्ते आपके लिए क्या कुछ है खास।
#1
'मिसेज'
अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा फिल्म 'मिसेज' लेकर आ रही हैं, जो रिलीज से पहले कई फिल्म महोत्सवों में वाहवाही लूट चुकी है। इसमें सान्या ने एक शादीशुदा महिला का किरदार निभाया है।
इसके जरिए यह दिखाने की कोशिश की जाएगी कि कैसे इस समाज में एक महिला को सिर्फ घर में खाना बनाने और साफ सफाई करने तक सीमित कर दिया जाता है।
'मिसेज' मलयालम फिल्म 'द ग्रेट इंडियन किचन' का हिंदी रीमेक है। फिल्म 7 फरवरी को ZEE5 पर आएगी।
#2
'द मेहता बॉयज'
'द मेहता बॉयज' के जरिए अभिनेता बोमन ईरानी ने बतौर निर्देशक अपने करियर की शुरुआत की है। देखना दिलचस्प होगा कि उनकी निर्देशित फिल्म को लोगों का प्यार मिलता है या नहीं।
बता दें कि इस फिल्म का प्रीमियर 15वें शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में किया गया था। इसके बाद अब फिल्म को OTT पर रिलीज किया जाएगा।
यह फिल्म 7 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
#3
'बैडएस रविकुमार'
फिल्म 'बैडएस रविकुमार' का एक म्यूजिकल एक्शन फिल्म है। इसमें मशहूर गायक और संगीतकार हिमेश रेशमिया नजर आने वाले हैं। फिल्म के गाने और ट्रेलर पहले ही यूट्यूब पर धमाल मचा चुका है।
यह फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और बॉक्स ऑफिस पर इसका मुकाबला 'लवयापा' से होने वाला है।
साल 2014 में आई अपनी फिल्म 'द एक्सपोज' में हिमेश का किरदार रविकुमार चर्चित था। अब इस किरदार पर हिमेश अलग फिल्म लेकर आए हैं।
#4
'बड़ा नाम करेंगे'
'बड़ा नाम करेंगे' से सूरज बड़जात्या का राजश्री प्रोडक्शन OTT की दुनिया में कदम रख रहा है।
इसमें दिल छू लेने वाले पल भी हैं, कॉमेडी भी और भरपूर ड्रामा भी।
पलाश वासवानी के निर्देशन में बनी यह एक पारिवारिक वेब सीरीज है। 'बड़ा नाम करेंगे' 2 लोगों की कहनी है, जो वास्तव में अपने परिवारों को गौरवान्वित करना चाहते हैं।
यह सीरीज भी 7 फरवरी को साेनी लिव पर आ रही है।
#5
'लवयापा'
आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने बीते साल फिल्म 'महाराजा' के जरिए OTT पर अभिनय की पारी शुरू की थी और इस साल वह बड़े पर्दे पर अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं। काफी समय से जुनैद अपनी फिल्म 'लवयापा' को लेकर चर्चा में हैं।
इसमें जाह्नवी कपूर की छोटी बहन खुशी कपूर उनकी जोड़ीदार होंगी।
'लवयापा' 7 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह तमिल फिल्म 'लव टुडे' की रीमेक है। आमिर भी इसका हिस्सा हैं।
जानकारी
'अनुजा'
'अनुजा' साल 2024 में बनी एक अमेरिकी-हिंदी शॉर्ट फिल्म है। खास बात यह है कि गुनीत माेंगा की इस फिल्म को ऑस्कर 2025 में 'बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म' की श्रेणी ने नामांकन मिला है। यह फिल्म 5 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है।