LOADING...
जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म 'लवयापा' केवल 99 में देख पाएंगे, जानिए कब 
केवल 99 में देख पाएंगे 'लवयापा' (तस्वीर: एक्स/@ZeeStudios_)

जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म 'लवयापा' केवल 99 में देख पाएंगे, जानिए कब 

Feb 06, 2025
01:42 pm

क्या है खबर?

आमिर खान के बेटे जुनैद खान काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'लवयापा' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म से वह बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में जुनैद की जोड़ी जाह्नवी कपूर की बहन और अभिनेत्री खुशी कपूर के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा। यह फिल्म कल यानी 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। अब इससे पहले फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है।

लवयापा

फिल्म का नया पोस्टर आया सामने 

'लवयापा' की रिलीज से पहले निर्माताओं ने दर्शकों को बड़ा तोहफा दिया है। इस फिल्म को आप कल (7 फरवरी) केवल 99 रुपये में देख पाएंगे। निर्माताओं ने इसकी पुष्टि करते हुए फिल्म का नया पोस्टर साझा किया है, जिसमें जुनैद और खुशी की झलक दिख रही है। गौरतलब है कि आमिर खान की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' और 'लाल सिंह चड्ढा' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके अद्वैत चंदन इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट

Advertisement