Page Loader
जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म के शीर्षक से उठा पर्दा, जानिए कब रिलीज होगी 
खुशी कपूर के साथ इश्क फरमाएंगे जुनैद खान

जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म के शीर्षक से उठा पर्दा, जानिए कब रिलीज होगी 

Dec 27, 2024
12:35 pm

क्या है खबर?

आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने इस साल नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म 'महाराजा' के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा है। इस फिल्म में उनके काम की खूब तारीफ हुई। कुछ समय से जुनैद अपनी दूसरी फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसमें वह अभिनेत्री जाह्नवी कपूर की बहन-अभिनेत्री खुशी कपूर के साथ नजर आएंगे। दोनों की जोड़ी पहली बार दर्शकों के बीच आएगी। आखिरकार अब फिल्म के शीर्षक से पर्दा उठ गया है।

नाम

7 फरवरी, 2025 को रिलीज होगी फिल्म

जुनैद और खुशी की फिल्म का नाम 'लवयापा' रखा गया है। यह फिल्म 7 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। आमिर की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' और 'लाल सिंह चड्ढा' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके अद्वैत चंदन इस फिल्म का निर्देशन करेंगे। फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। बता दें कि खुशी दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और निर्माता बोनी कपूर की बहन हैं, जिन्होंने फिल्म 'आर्चीज' के जरिए बड़े पर्दे पर कदम रखा था।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट