बॉक्स ऑफिस: जुनैद खान की फिल्म 'लवयापा' का बंटाधार, अब इस फिल्म से होगा सामना
क्या है खबर?
आमिर खान के बेटे जुनैद खान और जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर की फिल्म 'लवयापा' को 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। यह फिल्म इसलिए खास है, क्योंकि यह बड़े पर्दे पर दोनों की पहली फिल्म है।
इस फिल्म से निर्माताओं को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर इसका हाल-बेहाल है। फिल्म का कारोबार लाखों में सिमटा हुआ है।
आइए बताते हैं 'लवयापा' ने सातवें दिन कितने लाख रुपये कमाए।
कमाई
'लवयापा' में नजर आ रहे ये कलाकार
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'लवयापा' ने अपनी रिलीज के छठे दिन यानी पहले बुधवार को 35 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 6.50 करोड़ रुपये हो गया है।
'लवयापा' के निर्देशक अद्वैत चंदन हैं। यह तमिल रोमांटिक कॉमेडी 'लव टुडे' का रीमेक है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था।
इस फिल्म में ग्रुशा कपूर, आशुतोष राणा और किकू शारदा जैसे कलाकारों भी हैं।
सामना
बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों से हो रहा 'लवयापा' का सामना
बॉक्स ऑफिस पर 'लवयापा' का सामना हिमेश रेशमिया की फिल्म 'बैडएस रवि कुमार' से हो रहा है। अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' और शाहिद कपूर की फिल्म 'देवा' भी इन दिनों सिनेमाघरों में लगी हुई है।
इसके अलावा विक्की कौशल फिल्म 'छावा' के साथ दर्शकों के बीच हाजिर हो गए है।
इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, विनीत कुमार, दिव्या दत्ता और डायना पेंटी जैसे सितारे भी नजर आ रहे हैं।