शाहरुख के जन्मदिन पर जूही ने किया 500 पेड़ लगाने का ऐलान, साझा कीं अनदेखी तस्वीरें
दुनियाभर में किंग खान के नाम से मशहूर हुए शाहरुख खान 2 नवंबर (गुरुवार) को अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनकी करीबी दोस्त और बॉलीवुड अभिनत्री जूही चावला ने किंग खान को बेहद खास तोहफा दिया है। दरअसल, जूही ने अभिनेता के जन्मदिन पर 500 पेड़ लगाने का ऐलान किया है। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर शाहरुख के साथ अपनी अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं। इसके साथ अभिनेत्री ने एक नोट भी लिखा है।
यहां देखिए तस्वीरें
इन फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं जूही और शाहरुख
जूही ने शाहरुख को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, 'एक दोस्ती के लिए 500 पेड़, जो शब्दों से परे है...समय से परे है...और कभी-कभी मेरी समझ से भी परे है। जन्मदिन मुबारक हो शाहरुख। ढेर सारा प्यार जय और जूही।' दरअसल, जय मेहता, जूही के पति का नाम है। बता दें, शाहरुख और जूही की दोस्ती 90 के दशक से आज तक बरकरार है। दोनों 'डर', 'पहेली', 'यस बॉस' और 'डुप्लिकेट' समेत कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं।