जूही चावला पर भी चला 'द आर्चीज' का जादू, सुहाना खान के लिए लिखी ये बात
क्या है खबर?
जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' आखिरकार लंबे इंतजार के बाद आज (7 दिसंबर) नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे चुकी है।
इस फिल्म के जरिए अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा, जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर और शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा है।
फिल्म में तमाम स्टार किड्स की अदाकारी ने दर्शकों का दिल जीता है।
अब दिग्गज अभिनेत्री जूही चावला ने सुहाना को 'द आर्चीज' के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
पोस्ट
जूही चावला ने क्या कहा?
जूही ने एक्स पर सुहाना के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की है।
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'प्रिय सुहाना आप फिल्मी दुनिया में अपनी शुरुआत कर रही हैं। इस खास दिन के लिए मैं आपको शुभकामनाएं देती हूं। मैं आपको बड़ी सफलता की कामना करती हूं डियर। ' द आर्चीज' शानदार है और आप इसमें बहुत प्यारी हैं। ऊपरवाला आप पर कृपा बनाए रखे।'
बता दें, शाहरुख और जूही की दोस्ती 90 के दशक से आज तक बरकरार है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
Dear dear Suhana …On this momentous day , as you make your debut in the filmworld , wish you great great success my dear . Archies is an absolute delight and you are lovely in it …!!! God Bless you …😇💫 pic.twitter.com/0m5VdKLq8X
— Juhi Chawla Mehta (@iam_juhi) December 7, 2023