जुबिन नौटियाल को अस्पताल से मिली छुट्टी, सीढ़ियों से गिरकर हुए थे घायल
शुक्रवार को गायक जुबिन नौटियाल के घायल होने की खबर ने प्रशंसकों को चिंता में डाल दिया था। जुबिन की टीम ने खबर दी थी कि वह सीढ़ियों से गिरकर घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। डॉक्टरों ने उनके ऑपरेशन की भी बात कही थी। अब इंस्टाग्राम पर जुबिन ने प्रशंसकों को राहत की खबर दी है। अस्पताल से अपनी एक तस्वीर के साथ जुबिन ने अपडेट दिया है कि वह अब ठीक हैं।
ईश्वर ने बचा लिया- जुबिन
जुबिन ने इंस्टाग्राम पर अस्पताल से एक तस्वीर साझा की है। इसके साथ उन्होंने सभी को प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद दिया है। उन्होंने लिखा, "आप सभी के आशीर्वाद के लिए धन्यवाद। ईश्वर मुझे देख रहा था और मुझे उस जानलेवा हादसे में बचा लिया। मुझे अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और मैं स्वस्थ हो रहा हूं। आप सब के कभी न खत्म होने वाले प्यार और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद।"
जुबिन ने दिया अपडेट
संगीत जगत के साथियों ने की ठीक होने की प्रार्थना
जुबिन की ओर से यह जानकारी आने के बाद से प्रशंसकों के साथ संगीत जगत के उनके साथियों ने राहत की सांस ली है। रैपर बादशाह ने उनके पोस्ट पर कमेंट किया, 'भाई, आप जल्द स्वस्थ हों।' नीति मोहन ने भी जुबिन के लिए लिखा, 'आपको बहुत सारा प्यार, आप जल्दी ठीक हों।' साचेत टंडन, दिया मिर्जा, तुलसी कुमार और सिद्धांत कपूर ने भी गायक के जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थना की।
सिर में लगी थी चोट, कोहनी भी टूटी
शुक्रवार की सुबह जुबिन सीढ़ियों से गिरकर घायल हो गए थे जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें सिर पर चोट लगी थी। इसके अलावा उनकी पसलियों में भी चोट थी।गिरने की वजह से उनकी कोहनी भी टूट गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी एक माइनर सर्जरी भी की गई है। अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वह घर आ गए हैं।
इन गानों के लिए चर्चा में हैं जुबिन
इन दिनों जुबिन 'सलाम वेंकी' के गाने 'यूं तेरे हुए हम' के लिए चर्चा में है। यह गाना कुछ समय पहले ही रिलीज हुआ है। इससे पहले फिल्म 'थैंक गॉड' से उनका गाना 'मनिके' भी ट्रेंड में रहा। फिल्मी गानों के अलावा जुबिन के धार्मिक गाने भी खासा पसंद किए जाते हैं। उनके गाने 'मेरी मां के बराबर कोई नहीं' और 'मेरे घर राम आए हैं' को सोशल मीडिया पर खूब इस्तेमाल किया जाता है।
ऐसे चढ़ी लोकप्रियता की सीढ़ियां
जुबिन 2011 में रिएलिटी शो 'X फैक्टर' में हिस्सा लेकर लोकप्रिय हुए थे। इसके बाद 2015 में सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाइजान' में 'जिंदगी कुछ तो बता' गाकर उन्होंने संगीत की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई। पिछले साल 'शेरशाह' फिल्म से जुबिन का गाना 'रातां लंबियां' काफी लोकप्रिय हुआ था। इस गाने ने इस साल के कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए। 2021 में उनके गाने 'लुट गए' ने भी कई रिकॉर्ड तोड़े थे।