'देवरा': जूनियर एनटीआर के प्रशंसकों ने तेलंगाना के सिनेमाघर में की तोड़फोड़, वीडियो हो रहा वायरल
जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर जैसे सितारों से सजी फिल्म 'देवरा' को आज यानी 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। पटाखे फोड़ने से लेकर सिनेमाघर के बाहर फिल्म के पोस्टर के बड़े-बड़े कट-आउट तक, हर किसी का उत्साह देखने लायक है। अब इस बीच तेलंगाना के पलवांचा में वेंकटेश्वर सिनेमाघर से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है।
वजह भी आई सामने
वायरल वीडियो में एनटीआर के प्रशंसकों को तेलंगाना के पलवांचा में वेंकटेश्वर सिनेमाघर में तोड़फोड़ करते हुए देखा जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तकनीकी कारणों से 'देवरा' की स्क्रीनिंग में देरी के बाद वहां मौजूद लोगों ने अराजकता पैदा कर दी। फिल्म की स्क्रीनिंग निर्धारित समय पर शुरू नहीं हुई थी। यह सिनेमा हॉल भद्राद्री कोठागुडेम जिले में स्थित है। बता दें कि 'देवरा' का निर्देशन कोराताला शिवा ने किया है। फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये है।