
जूनियर एनटीआर 'वॉर 2' के सेट पर हुए चोटिल, अब 2 महीने नहीं करेंगे शूट
क्या है खबर?
साउथ की फिल्में और साउथ के सितारों को लेकर दर्शकों के बीच खूब दीवानगी देखने को मिलती है। जूनियर एनटीआर भी दक्षिण भारतीय सिनेमा के बेहतरीन सितारों में शुमार हैं, जिनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है।
खासकर ब्लॉकबस्टर फिल्म 'RRR' के बाद वह दुनियाभर में लोकप्रिय हो गए हैं।
हालांकि, अब उनसे जुड़ी ऐसी खबर सामने आ रही है, जिससे उनके प्रशंसक मायूस और चिंतित हो जाएंगे। दरअसल, एनटीआर अपनी अगली फिल्म 'वॉर 2' के सेट पर चोटिल हो गए हैं।
हादसा
एक्शन सीन करते वक्त हुए चोटिल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'वॉर 2' की शूटिंग मुंबई में चल रही थी। एनटीआर अपने एंट्री सीन के लिए शूट करने जा रहे थे। ये एक एक्शन सीन था, लेकिन इसी बीच उनके हाथ में चोट लग गई।
डॉक्टर ने अब उन्हें 2 महीने आराम करने की सलाह दी है। मुंबई में होने वाले उनके शेड्यूल को 2 महीने के लिए खिसका दिया गया है। खबर है कि अब अक्टूबर में एनटीआर अपने दृश्यों की शूटिंग करेंगे।
एंट्री
दमदार होगा फिल्म में एनटीआर का एंट्री सीन
एनटीआर के इस एंट्री सीन को एक जहाज के अंदर फिल्माया जाएगा ,जो कि एक दमदार फाइट सीक्वेंस होगा।
इसके लिए मुंबई के यश राज स्टूडियो में सेटअप भी तैयार किया गया था।
हालांकि, अब 2 महीने के लिए ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी दोनों साथ में फिल्म के शूट को आगे बढ़ाएंगे।
इस फिल्म में कियारा की एंट्री भी फाइटिंग सीक्वेंस के साथ होने वाली है, जिसकी शूटिंग मलाड के एक मॉल में की जा चुकी है।
अन्य फिल्म
एनटीआर ने हाल ही में पूरी की 'देवरा' की शूटिंग
एनटीआर ने हाल ही में अपनी फिल्म 'देवरा' की शूटिंग पूरी की है। लंबे समय से वह अपनी इस फिल्म को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। ये फिल्म 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
इस फिल्म में एनटीआर खतरनाक एक्शन सीन करते दिखेंगे। इस साल की शुरुआत में फिल्म से उनकी पहली झलक सामने आई थी, जिसने दर्शकों के रौंगटे खड़े कर दिए थे।
जाह्नवी कपूर इस फिल्म से साउथ में अपनी शुरुआत कर रही हैं।
शुरुआत
'वॉर 2' के जरिए बॉलीवुड में पदार्पण कर रहे एनटीआर
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही 'वॉर 2' का आकर्षण इसके फाइट सीक्वेंस ही होंगे, इसलिए निर्देशक पूरा समय लेकर इन पर काम कर रहे हैं।
'वॉर 2' एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म होगी। ऐसा पहली बार होगा, जब ऋतिक और एनटीआर एक ही फिल्म में साथ नजर आएंगे। बता दें 'वॉर 2' साल 2019 में आई सुपरहिट फिल्म 'वॉर' का सीक्वल है।
खास बात यह है कि इस फिल्म के जरिए एनटीआर बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं।