LOADING...
'वॉर 2' की बॉक्स ऑफिस पर दुर्गति देख जूनियर एनटीआर ने फेरा बॉलीवुड से मुंह
'वॉर 2' का हाल देख जूनियर एनटीआर ने उठाया से कदम

'वॉर 2' की बॉक्स ऑफिस पर दुर्गति देख जूनियर एनटीआर ने फेरा बॉलीवुड से मुंह

Aug 24, 2025
07:12 pm

क्या है खबर?

'वॉर 2' का प्रचार-प्रसार जिस स्तर पर हुआ था, लग रहा था ये बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ देगी। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर का स्टारडम, यशराज जैसा इतना बड़ा प्रोडक्शन हाउस, 400 करोड़ का बजट, एक धांसू फिल्म के लिए जरूरी सारे मसाले इसमें थे, बावजूद इसके फिल्म बेस्वाद रह गई। अब कसर या वजह कोई भी रही हो, लेकिन फिलहाल एनटीआर ने बॉलीवुड में काम करने का ख्याल छोड़ दिया है।

फैसला

बॉलीवुड छोड़ तेलुगू फिल्मों पर ध्यान दे रहे एनटीआर

खबरें थीं कि 'वॉर 2' के बाद एनटीआर यशराज बैनर की एक सोलो हीरो वाली फिल्म में भी काम करेंगे, लेकिन अब खबर आ रही है कि एनटीआर ने फिलहाल इस फिल्म को रोक दिया है। उन्होंने एक नहीं, बल्कि यशराज के साथ कई फिल्मों की डील साइन की थी, लेकिन अब अभिनेता का पूरा ध्यान अपनी तेलुगू फिल्मों पर है। चर्चा है कि 'वॉर 2' का हाल देख वह फिलहाल किसी बॉलीवुड फिल्म से नहीं जुड़ना चाहते।

फायदा

नहीं काम आया एनटीआर का अभिनय और स्टारडम 

साउथ के सुपरस्टार एनटीआर ने 'वॉर 2' से बॉलीवुड में कदम रखा। फिल्म में उनके अभिनय को खूब सराहा गया, लेकिन उनका उम्दा अभिनय कमजोर कंटेंट की भेंट चढ़ गया। फिल्म को 400 से 450 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है और यह भारत में अब तक 215 करोड़ रुपये ही जुटा पाई है। लिहाजा अब एनटीआर अपनी तेलुगू फिल्म 'देवरा 2' और प्रशांत नील के निर्देशन में बन रही 'ड्रैगन' के काम पर जुट गए हैं।

फैसला

कम से कम 1 साल साउथ की फिल्मों पर ही ध्यान देंगे एनटीआर

आदित्य चोपड़ा ने बड़ी उम्मीदों से 'वॉर 2' पर पैसे लगाए थे, लेकिन उनके साथ-साथ फिल्म की पूरी टीम की उम्मीदों पर पानी फिर गया। नतीजतन ये यशराज के स्पाई यूनिवर्स की सबसे कमजोर फिल्म साबित हुई। अब भले ही फिल्म की ब्लॉकबस्टर सफलता की आस में यशराज ने पहले ही एनटीआर पर फिर दांव लगाने की तैयारी कर रखी हो, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलहाल 1 साल तक अभिनेता का बॉलीवुड में वापसी करने का कोई इरादा नहीं है।

शर्त

इस शर्त पर बॉलीवड में लौटेंगे एनटीआर

बॉलीवुड में एनटीआर का अगला कदम उनकी दोनों तेलुगू फिल्में 'ड्रैगन' और 'देवरा 2' की सफलता पर निर्भर होगा। बता दें कि एसएस राजामौली की 'RRR' ने एनटीआर को दुनियाभर में लोकप्रियता दिलाई है। 'वॉर 2' में एनटीआर विलेन बने और ऋतिक रोशन के साथ उनकी जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली। 14 अगस्त को यह फिल्म न सिर्फ हिंदी बल्कि तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज हुई। समीक्षकों ने तो इस फिल्म की कहानी की खूब धज्जियां उड़ाई हैं।