
जूनियर एनटीआर की 'देवरा' का नया पोस्टर जारी, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता जूनियर एनटीआर मौजूदा वक्त में अपनी आने वाली फिल्म 'देवरा' को लेकर चर्चा में हैं।
इसमें सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर भी अहम भूमिकाओं में हैं। इसका निर्देशन कोराताला शिवा कर रहे हैं।
अब निर्माताओं ने सोमवार (23 अक्टूबर) को 'देवरा' का नया पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें एक हाथ हथियार पकड़े नजर आ रहा है।
इसके साथ निर्माताओं ने दर्शकों को दशहरा की शुभकामनाएं दी हैं।
देवरा
इन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
NTR आर्ट्स ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 'देवरा' का नया पोस्टर साझा किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'दुनिया में सबसे घातक हथियार को पकड़ने वाला हाथ है। टीम 'देवरा' की ओर से आप सभी को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं।'
'देवरा' एक नहीं, बल्कि दो भागों में रिलीज होगी।
फिल्म का पहला भाग 5 अप्रैल, 2024 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देगा।
यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जो तेलुगु समेत तमिल, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
The deadliest weapon in the world is the hand holding the weapon ❤️🔥
— NTR Arts (@NTRArtsOfficial) October 23, 2023
Team #Devara wishes you all a very Happy Dussehra 🔥@tarak9999 #KoratalaSiva #SaifAliKhan #JanhviKapoor @anirudhofficial @sabucyril @sreekar_prasad @Yugandhart_ @YuvasudhaArts @DevaraMovie pic.twitter.com/t2lRCBmYMi