
'देवरा': जूनियर एनटीआर के बड़े कट-आउट में लगी आग, चौंकाने वाला वीडियो आया सामने
क्या है खबर?
पिछले लंबे वक्त से जूनियर एनटीआर फिल्म 'देवरा' को लेकर चर्चा में हैं। उनकी यह फिल्म आज यानी 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।
फिल्म को समीक्षकों के साथ दर्शकों की बढ़िया प्रतिक्रिया मिल रही है।
अब 'देवरा' की रिलीज के बीच हैदराबाद से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, हैदराबाद के एक सिनेमाघर के बाहर एनटीआर की एक बड़े कट-आउट (तस्वीर) में आग लग गई।
वीडियो
प्रशंसकों ने मनाया फिल्म की रिलीज का जश्न
यह घटना हैदराबाद के सुदर्शन सिनेमाघर के बाहर की है। बताया जा रहा है कि उत्साहित प्रशंसक ने 'देवरा' की रिलीज का जश्न मनाने के लिए सिनेमाघर के बाहर पटाखे फोड़ रहे थे। इस दौरान एनटीआर के कट-आउट में भी आग लग गई।
बता दें 'देवरा' में एनटीआर की जोड़ी जाह्नवी कपूर के साथ बनी है। सैफ अली खान भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
इस फिल्म को आप हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु भाषा में देख सकते हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
TF! #Devara 😱pic.twitter.com/ELar3Sacpb
— BFilmy Official (@BFilmy_Official) September 27, 2024