
फिल्म 'देवरा' का नया पोस्टर जारी, दोहरी भूमिका में नजर आएंगे जूनियर एनटीआर
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता जूनियर एनटीआर पिछले लंबे समय से अपनी आगामी फिल्म 'देवरा' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
कोराताला शिवा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में एनटीआर की जोड़ी अभिनेत्री जाह्नवी कपूर संग बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा।
सैफ अली खान भी इस फिल्म मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।
अब निर्माताओं ने 'देवरा' का नया पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें एनटीआर दोहरी भूमिका में नजर आ रहे हैं।
देवरा
27 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म
'देवरा' 27 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जो तेलुगु समेत तमिल, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी।
इस फिल्म में एनटीआर दोहरी भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म में वह पिता और पुत्र की भूमिका निभाते नजर आएंगे।
'देवरा' एक नहीं, बल्कि दो भागों में रिलीज होगी। जहां 'देवरा' में एनटीआर की जोड़ी जाह्नवी के साथ बनी है तो वहीं खबर है कि फिल्म के दूसरे भाग में श्रद्धा कपूर उनकी जोड़ीदार होंगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
𝐓𝐇𝐄 𝐅𝐀𝐂𝐄𝐒 𝐎𝐅 𝐅𝐄𝐀𝐑 ‼️
— Devara (@DevaraMovie) August 27, 2024
In a month, his arrival will stir up the world with an unmissable big screen experience 🔥🔥
Let’s experience his Majestic Madness in theaters on September 27th ❤️🔥#Devara #DevaraOnSep27th pic.twitter.com/IJtvGRCwaa