
जूनियर एनटीआर लंदन में प्रशंसकों पर भड़के, बोले- सुरक्षाकर्मी तुम्हें बाहर निकाल देंगे
क्या है खबर?
सुपरस्टार जूनियर एनटीआर इस वक्त लंदन में हैं। दरअसल, बीती रात उनकी सुपरहिट फिल्म 'RRR' की स्क्रीनिंग रॉयल अल्बर्ट हॉल में हुई, जिसमें राम चरण और एसएस राजामौली भी शामिल हुए थे।
अब इस बीच लंदन से जूनियर का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में अभिनेता को अपने प्रशंसकों पर भड़कते हुए देखा जा सकता है। आइए जानें उन्होंने क्या कहा और पूरा मामला क्या है।
वीडियो
प्रशंसकों के बीच फंसे एनटीआर
वीडियो में देखा जा सकता है कि एनटीआर अपने फैंस के बीच फंसे नजर आ रहे हैं और वहां मौजूद लोग उनके साथ तस्वीरें खींच रहे हैं।
एनटीआर ने भड़कते हुए कहा,"मुझे नहीं पता कि आप समझे या नहीं, लेकिन बता दूं कि अगर आप ऐसे करेंगे तो सुरक्षाकर्मी तुम लोगों को बाहर निकाल देंगे। मैं सब लोगों के साथ तस्वीरें लूंगा, लेकिन थोड़ा इंतजार करो।"
एनटीआर के इस वीडियो पर प्रशंसक तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#JrNTR gets upset with fans during the RRR Live Concert at Royal Albert Hall.#RRR #RamCharan pic.twitter.com/I2YkF6O5lO
— Whynot Cinemas (@whynotcinemass_) May 11, 2025