प्रभास की 'कल्कि 2898 AD' में नजर आएंगे जूनियर एनटीआर और नानी?
नाग अश्विन के निर्देशन में बन रही फिल्म 'कल्कि 2898 AD' पिछले लंबे वक्त चर्चा में हैं। प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन जैसे सितारों से सजी फिल्म यह इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म में से एक है। दिग्गज अभिनेता कमल हासन भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे। अब फिल्म में कुछ और अभिनेताओं के शामिल होने की खबर आ रही है। खबर है कि दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने जूनियर एनटीआर और नानी 'कल्कि 2898 AD' में नजर आएंगे।
फिल्म में नजर आ सकते हैं ये दिग्गज अभिनेता
रिपोर्ट्स के अनुसार, विजय देवरकोंडा 'कल्कि 2898 AD' में मेहमान की भूमिका में नजर आएंगे। ऐसी अटकलें हैं कि फिल्म में एनटीआर परशुराम का किरदार निभा सकते हैं, जबकि कहा जा रहा है कि नानी फिल्म के क्लाइमेक्स से पहले कृपाचार्य की भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा दिग्गज अभिनेता दुलकर सलमान के भी फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अफवाह है। हालांकि, निर्माताओं की ओर से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
9 मई को रिलीज होगी फिल्म
'कल्कि 2898 AD' एक पौराणिक साइंस फिक्शन फिल्म है, जिसे 600 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है। फिल्म में प्रभास का किरदार भगवान विष्णु के 10वें अवतार कल्कि से प्रेरित है तो दीपिका योद्धा की भूमिका में दिखेंगी। यह फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। पहले यह फिल्म यह फिल्म 12 जनवरी को रिलीज होने वाली थी। कहा जा रहा है कि निर्माता इसे 2 भागों में लाने की तैयारी कर रहे हैं।