LOADING...
इन फिल्मों के सीक्वल में छाए अक्षय कुमार, एक ने हंसा-हंसाकर की बजट से दोगुनी कमाई
अक्षय कुमार ने किया इन सीक्वल फिल्मों में कमाल

इन फिल्मों के सीक्वल में छाए अक्षय कुमार, एक ने हंसा-हंसाकर की बजट से दोगुनी कमाई

Apr 17, 2025
11:14 am

क्या है खबर?

अक्षय कुमार पिछले कई दिनों से फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी यह फिल्म कल यानी 18 अप्रैल को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाने वाली है। करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म से दर्शकों को बड़ी उम्मीदें हैं। फिल्म के ट्रेलर में अक्षय की खूब तारीफ हुई है। इसकी रिलीज से पहले आइए जानें उन हिट सीक्वल फिल्मों के बारे में, जिनमें अक्षय ने अपनी अदाकारी का कमाल दिखाया।

#1

'हाउसफुल 3'

हाउसफुल सीरीज की तीसरी फिल्म 'हाउसफुल 3' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था। इस फिल्म में अक्षय के साथ रितेश देशमुख, और अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में थे। 85 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में 154 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। भले ही 'हाउसफुल 3' की कहानी लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आई, लेकिन अक्षय ने अपनी कॉमेडी का रंग पर्दे पर जरूर दिखाया। यह फिल्म जियो हॉटस्टार पर है।

#2

'जॉली LLB 2'

अक्षय, अन्नू कपूर, हुमा कुरैशी और सौरभ शुक्ला की फिल्म 'जॉली LLB 2' साल 2017 में आई थी। पहले भाग की सफलता के बाद जब निर्देशक सुभाष कपूर इसका सीक्वल लेकर आए तो दर्शकों ने इसे भी हाथों-हाथ लिया था। फिल्म की कहानी एक वकील की है, जो पीड़ित लोगों को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ता है। फिल्म का बजट 45 करोड़ रुपये था और इसने 200 करोड़ रुपये कमाए थे। यह फिल्म भी जियो हॉटस्टार पर मौजूद है।

#3 और #4

'हाउसफुल 4' और 'ओह माय गॉड 2'

अक्षय की फिल्म 'हाउसफुल 4' को 75 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया था और फिल्म ने भारत में 210 करोड़ रुपये कमाए थे। अक्षय ने अपनी कॉमिक टाइमिंग से फिल्म को और मजेदार बनाया था। उधर नेटफ्लिक्स पर मौजूद 'ओह माय गॉड 2' में अक्षय ने भगवान शिव के दूत का किरदार निभाया था, जो एक आम आदमी की जिंदगी में बदलाव लाता है। 50 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म ने 150 करोड़ रुपये कमाए थे।

#5

'फिर हेरा फेरी'

'फिर हेरा फेरी' में अक्षय ने राजू का किरदार निभाया था, जो अपने दोस्तों श्याम (सुनील शेट्टी) और बाबूराव (परेश रावल) के साथ पैसा कमाने के चक्कर में उलझ जाता है। इसमें अक्षय ने कॉमेडी का ऐसा दंगल मचाया कि बड़ी संख्या में दर्शक फिल्म देखने सिनेमाघरों में उमड़े। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो, जियो हॉटस्टार और MX प्लेयर पर है। इसने भारत में 40 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि फिल्म को बनाने में 18 करोड़ रुपये खर्च हुए थे।

जानकारी

'स्त्री 2' और 'सिंघम अगेन'

अक्षय को फिल्म 'स्त्री' के सीक्वल 'स्त्री 2' में भी देखा गया था और इस फिल्म में अपने कैमियो से उन्होंने खूब महफिल लूटी थी। इसके अलावा की फिल्म 'सिंघम अगेन' में DCP वीर सूर्यवंशी के किरदार में भी उन्होने खूब तालियां बटाेरी थीं।