
'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' में जॉन सीना की एंट्री, इस अहम किरदार की होगी छुट्टी!
क्या है खबर?
'फास्ट एंड फ्यूरियस' फ्रैंचाइजी की आठ फिल्मों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था।
वहीं, पिछले साल जॉन सीना ने 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' में WWE के रेस्लर ड्वेन जॉनसन (द रॉक) के साथ अभिनय की इच्छा जताई थी।
अब सीना की ये इच्छा पूरी हो गई है।
दरअसल, वह फिल्म 'फॉस्ट एंड फ्यूरियस 9' का हिस्सा बन गए हैं।
'फॉस्ट एंड फ्यूरियस 9' अगले साल मई में रिलीज़ होने वाली है।
पुराना इंटरव्यू
ड्वेन के साथ सीना ने काम करने की जताई थी इच्छा
सीना ने पिछले साल एक इंटरव्यू में फिल्म को लेकर कहा था, "यह मेरे बस में नहीं है, लेकिन मैं इसका हिस्सा जरूर बनना चाहूंगा। मेरे लिए एक सपने जैसा है। मैं कभी ऐसा नहीं था कि ओह! मुझे इस इंसान के साथ काम करना है। लेकिन लाइव केमिस्ट्री में ड्वेन जॉनसन के बारे में सोचें तो वह एक नाम है जिसके साथ मैं काम जरूर करना चाहूंगा।"
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ड्वेन, 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' में नहीं होंगे।
जानकारी
'फॉस्ट एंड फ्यूरियस 9' में नहीं होंगे ड्वेन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ड्वेन इस समय 'फास्ट एंड फ्यूरियस' के स्पिन ऑफ और 'हॉब्स एंड सॉ' में काम कर रहे हैं। वह 'फास्ट एंड फ्यूरियस' की अगली इंस्टालमेंट में नहीं दिखेंगे।
अभिनय
'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' में होंगे सीना
डेडलाइन हॉलीवुड की रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स ने सीना की फिल्म में एंट्री को कंफर्म कर दिया है।
खबर को शेयर करते हुए सीना ने ट्वीट कर लिखा, 'पिछले लगभग 20 सालों से 'फास्ट एंड फ्यूरियस' की फ्रैंचाइजी फैन्स का मनोरंजन कर रही है। इसने इतिंहास में कई बड़े सिनेमाई क्षणों का भी निर्माण किया है।'
सीना ने आगे फिल्म का हिस्सा होने पर खुशी जताते हुए लिखा, 'इसके साथ जुड़ना वाकई बहुत बड़े सम्मान की बात है।'
ट्विटर पोस्ट
सीना ने ट्वीट कर जताई खुशी
For nearly 20 years, the Fast Franchise has entertained fans and created some of the biggest cinematic moments in history. It’s an incredible honor to join this franchise and this family. https://t.co/7GFzDsX8sl
— John Cena (@JohnCena) June 7, 2019
शूटिंग
जल्द फ्लोर पर जाएगी फिल्म
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म जल्द फ्लोर पर जाने वाली है। 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' में इस बार जॉर्डना ब्र्यूस्टर में भी दिखने वाली हैं।
जॉर्डना, 'फास्ट एंड फ्यूरियस' फ्रैंचाइजी का अहम किरदार हैं। इसमें वह मिया टॉरेटो के किरदार में दिखती हैं।
इसके अलावा फैन्स के लिए एक और गुड न्यूज है। फिल्म में मिशेल रोड्रिग्ज़ भी वापसी करने जा रही हैं।
पिछले महीने लंदन में एक इवेंट में माइकल ने कंफर्म किया था कि वह फिल्म का हिस्सा होंगी।
जानकारी
फिल्म में सीना को देखना होगा वाकई दिलचस्प
बता दें कि 'फास्ट एंड फ्यूरियस' फ्रैंजाइजी की पहली फिल्म साल 2001 में आई थी। फिल्म ने दुनियाभर में $500 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं, इस बार फिल्म में सीना को देखना वाकई काफी शानदार होने वाली है।