
बॉक्स ऑफिस पर 'द डिप्लोमैट' का निकला दम, हिलने का नाम नहीं ले रही 'छावा'
क्या है खबर?
अभिनेता जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमैट' को सिनेमाघरों में आए पूरे 6 दिन हो गए हैं, लेकिन यह पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों के लिए संघर्ष करती दिख रही है।
आलम यह है कि ये अपने बजट का अब तक आधा हिस्सा भी नहीं निकाल पाई है।
जहां 14 मार्च को होली के मौके पर रिलीज हुई 'द डिप्लोमैट' का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है, वहीं 'छावा' का जोश ठंडा पड़ता नहीं दिख रहा है।
द डिप्लोमैट
'द डिप्लोमैट' ने 6 दिन में कमाए इतने करोड़
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'द डिप्लोमैट' ने रिलीज के छठे दिन 1.40 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कारोबार अब 17.65 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि काफी कम है।
दरअसल, 'द डिप्लोमैट' का बजट 50 करोड़ रुपये है और अब तक यह अपनी लागत का आधा पैसा भी वसूल नहीं पाई है।
'द डिप्लोमैट' ने 4.03 करोड़ रुपये से बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला था।
कहानी
फिल्म की कहानी भी जान लीजिए
'द डिप्लोमैट' भारतीय डिप्लोमैट जेपी सिंह के जीवन से प्रेरित है, जिनका किरदार जॉन ने निभाया है।
दरअसल, दिल्ली की रहने वाली उज्मा अहमद की दोस्ती ऑनलाइन पाकिस्तानी शख्स से होती है, जिसके बाद वो उससे मिलने पाकिस्तान चली जाती है। वहां वो शख्स उज्मा से जबरदस्ती शादी कर उसे कैद रखता है। तब जेपी सिंह से उसकी मुलाकात होती है, जो उसे पाकिस्तान से भारत वापस लाने के लिए अपनी जी-जान लगा देते हैं।
छावा
'छावा' का जलवा बरकरार
विक्की कौशल अभिनीत 'छावा' 1 महीने से ज्यादा होने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई है और इसी के साथ खूब कारोबार भी कर रही है।
इस ऐतिहासिक ड्रामा ने निर्माताओं को मालामाल कर दिया है और पांचवें हफ्ते में भी ये करोड़ो में ही कमाई कर रही है।
'छावा' ने रिलीज के 34वें दिन 2.70 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसी के साथ फिल्म की 34 दिनों की कुल कमाई अब 570.65 करोड़ रुपये हो गई है।
कहानी और किरदार
'छावा' में छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में दिख रहे विक्की
'छावा' का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है और इसमें विक्की की जोड़ी पहली बार रश्मिका मंदाना के साथ बनी है।
'छावा' में महान छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता को दिखाया गया है और यह किरदार विक्की ने निभाया है।
फिल्म में मुगल तानाशाह औरंगजेब के खिलाफ मराठा साम्राज्य की रक्षा के लिए उनके वीर संघर्ष को दर्शाया गया है। औरंगजेब का किरदार अक्षय खन्ना ने निभाया है।